आजमगढ़। थाना जहानागंज अन्तर्गत ग्राम बसगित निवासी मन्हई चैहान ने पुलिस अधीक्षक से प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों की गिरफ्तार करने की मांग किया। अपने प्रार्थना पत्र में कहा है कि प्रार्थी के पट्टीदार रामू, दुर्गविजय, सुनील, नन्दू, छोटेलाल, तेजू, हरी ने धारदार हथियार गड़ासी, टाॅगी, लाठी, डण्डा से मारकर प्रार्थी व प्रार्थी की लड़की किरन, प्रार्थी की औरत पिंकी तथा भाई कन्हई चैहान को बुरी तरह से घायल कर दिये थे। गांव वालों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। किसी तरह से एफआईआर दर्ज हुई लेकिन आरोपियों को अभी तक पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है। पीड़ितों पुलिस अधीक्षक से मांग किया आरोपियों को गिरफ्तार कराकर उनके जान-माल की रक्षा करने की कृृपा करें।
Blogger Comment
Facebook Comment