आजमगढ़। कन्धरापुर थाना क्षेत्र के आखापुर ग्राम निवासी सुबाष राय पुत्र राम स्वरूप राय नामक किसान से 9 वर्ष पूर्व खाता खोलवाने के नाम धोखा घड़ी कर बैंक से लोन पर ट्रैक्टर निकलवाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित किसान, सुबाष राय ने गुरूवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुँचकर पुलिस कप्तान से दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अपने जान व माल की सुरक्षा की माँग की है। पीड़ित के अनुसार 9 वर्ष पूर्व कन्धरापुर बाजार शाहपुर निवासी मुश्ताक पुत्र यूनुस खाँ से उसने बैंक में खाता खोलवाने की बात की। मुश्ताक अपने साथी परशुरामपुर निवासी सतीश शर्मा पुत्र झिनकू के साथ यूनियन बैंक परशुराम में कुछ कागजातों पर पीड़ित सुबाष राय का हस्ताक्षर कराकर 500 रुपये व फोटो लेकर बैंक गये और कहा कि खाता खुल जायेगा। पासबुक मिल जायेगी। बार-बार पासबुक माँगने पर भी उसे पासबुक नहीं मिला। धोखाधड़ी की जानकारी उसे तब हुई जब उसके नाम ट्रेक्टर के लोन की आरसी लेकर अमीन उसके घर आया। पीड़ित सुबाष राय ने अभियुक्तों से जब लोन का पैसा जमा कराने को कहा तो उसे उसके परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने पुलिस कप्तान से मिल उसने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर कार्यवाही ही करने तथा उसके जान व माल की रक्षा करने की गुहार लगायी है।
Blogger Comment
Facebook Comment