.

मजलूमों की पार्टी है पीस पार्टी- सुफियान अहमद

आजमगढ़। पीस पार्टी के नरौली स्थित कार्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में गुरूवार को जहानागंज क्षेत्र के नेता कौशल कुमार सोनू ने अपने साथियों के साथ पीस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिलाध्यक्ष डॉ. मोहम्मद आसिफ खान ने सबकों प्राथमिक सदस्यता दिलाई और कहा कि पार्टी की नीतियों एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद अयूब के कार्यक्रमों की सफलता के चलते पार्टी का जनाधार निरन्तर बढ़ रहा है। उन्होंने पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं से पार्टी की नीतियों के विस्तार तथा 2017 के विधान सभा चुनाव में मनोयोग से पार्टी के पक्ष में काम करने की अपेक्षा की है। अपने सम्बोधन में जिला कोषाध्यक्ष सुफियान अहमद ने कहा कि पीस पार्टी मजलूमों की पार्टी है और समाज के गरीब कमजोर लोगों के हितों के लिए सदैव संघर्ष करती है। उन्होंने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहाकि नोट बन्दी कर गरीबों मजदूरों किसानों को लाइन में खड़ाकर दिया गया है। लोग काम धन्धा छोड़कर रूपये के लिए बैंकों में खड़े परेशान हो रहे हैं। इस मौके पर शमशीर अंसारी, अली अहमद, खुर्शीद अंसार, अख्तर इम्तियाज सोनी, विनोद राजभर , राम प्रवेश कुमार आदि ने अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment