.

पिछड़ा वर्ग महापंचायत पार्टी: नोट बंदी बनी है पीएम के गले की हड्डी - शिवमोहन शिल्पकार

पीएमपी के प्रदेश अध्यक्ष ने स्वागत समारोह में व्यक्त किये विचार 
आजमगढ़। पिछड़ा वर्ग महापंचायत पार्टी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष शिवमोहन शिल्पकार का गुरूवार को पार्टी कार्यालय पर आयोजित स्वागत समारोह में भव्य  स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूलमाला से लादकर उनके प्रति शुभकामनायें  व्यक्त की। संगीता चौहान की अध्यक्षता में आयोजित स्वागत समारोह का संचालन शिवचरण चौहान ने किया। स्वागत से अभिभूत  पीएमपी के प्रदेश अध्यक्ष शिवमोहन शिल्पकार ने कहा कि नोट बन्दी प्रधानमंत्री के गले फँसी हड्डी बन गया है जिसे न निगला जा रहा है न तो उगला । उन्होंने कहा कि नोट बन्दी से पूरे देश में हाहाकार मचा है लोग अपना ही पैसा पाने के लिए घण्टों लाइनों में खड़ा रहने के बाद भी  खाली हाथ वापस जा रहे है। मोदी सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रही है। सरकार को नोटबन्दी से उत्पन्न समस्या के शीघ्र निदान के कारगर उपाय करने होंगे अन्यथा जनाक्र्रोश बढ़ेगा। उन्होंने अपनी नियुक्ति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बालकृष्ण चौहान के प्रति आभार  प्रकट करते हुए कहा कि वे पार्टी की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का भरसक  सार्थक प्रयास करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने जय जय राम प्रजापति को प्रदेश महासचिव व मण्डल प्रभारी नियुक्त किया तथा कैलाश प्रसाद गोंड को पार्टी का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया । सम्मान समारोह में विजयी राम, एआरआजमी, जाहिद अंसारी, बालचन्द जायसवारा, हजरतुन्निशा, हौसला राजभर , पन्ना देवी, संजू देवी, शिवपूजन दास, मो. लवी, रामविनय विश्वकर्मा, सूर्यभान  यादव, दिनेश सिद्वार्थ, अंगद कुमार, राम प्रकाश, डॉ. बालचन्द यादव, लक्ष्मण सिंह चौहान, सतीश चन्द्र प्रजापति, राधेश्याम प्रजापति, गोपाल प्रसाद मोदनवाल, सत्यविजय आदि ने अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment