छात्रसंघ चुनाव को लेकर जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई गयी
आजमगढ़। छात्रसंघ चुनाव को लेकर एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया। इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। यह मुकदमा बरदह थानाक्षेत्र के खरांट गांव निवासी प्रवीण राय पुत्र रामजी राय ने दर्ज कराया है। उन्होंने इसी थानाक्षेत्र के चौकी निवासी प्रांजल राय पुत्र राजेश राय सहित पांच को आरोपित किया है। उनका आरोप है कि उनका भतीजा प्रांसु राय छात्रसंघ चुनाव का प्रत्याशी है। उसी रंजिश को लेकर उनके ऊपर फायर करके जान से मारने की कोशिश की गयी और धमकी दी गयी कि उनका भतीजा चुनाव मैदान से हट जाये। उनका कहना है कि यह हमला उस वक्त किया गया जब वह स्टेट बैंक बरदह पर अपना चेक कैश कराने के लिए गये हुये थे। हमलावरों के हाथ में देसी असलहां व अन्य हथियार मौजूद थे। उन्होंने इस मामले में सुरक्षा की गुहार लगाते हुये आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की है।
गैर इरादतन हत्या की दर्ज करायी गयी रिपोर्ट आजमगढ़। गैर इरादतन हत्या के एक मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। मुकदमा पंजीकृत करने के बाद पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। यह मुकदमा मुबारकपुर के रहने वाले रामफेर पुत्र घूरा राम ने दर्ज कराया है। उन्होंने एक व्यक्ति को आरोपित किया है। उनका आरोप है कि उनकी 22 वर्षीया बेटी बबिता घर से एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने की बात कहकर निकली थी। देर रात तक फोन पर उन्हें सूचना मिली कि गंभीर हालत में उसे जिला महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। वहां जाने पर वह मृत मिली। उन्हें आशंका है कि फोन करने वाले ने गैर इरादतन हत्या किया है।
अवैध शराब के साथ गिरफ्तार आजमगढ़। रानी की सराय थाना पुलिस ने बीस शीशी अवैध देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम धोधे उर्फ टेनी पुत्र हीरालाल है। वह इसी थानाक्षेत्र के वसीरपुर गांव का रहने वाला है। उसे महमूदपुर गांव के पास से गिरफ्तार किया गया। रौनापार थाना पुलिस ने दो पिपिया में बीस-बीस लीटर कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किये गये व्यक्ति का नाम बलिराम पुत्र रामनाथ है। वह इसी थानाक्षेत्र के औरा भरतारा गांव का रहने वाला है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये लोगों को सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया।
बहला-फुसला कर किशोरी को भगाया, किया बलात्कार आजमगढ़। महराजगंज थाना क्षेत्र में बहला-फुसला कर एक किशोरी को भगा ले जाने साथ ही उसका बलात्कार भी करने का आरोप लगा है । इस मामले में दो लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। यह मुकदमा महराजगंज थानाक्षेत्र के नौबरार जदीद किता गांव निवासी एक व्यक्ति ने दर्ज करायी है। उसने अपने गांव के ही रविन्द्र यादव पुत्र बिरजू व संतविजय यादव पुत्र गोरख यादव को आरोपित किया है। उसका आरोप है कि आरोपी उसकी 16 वर्षीया बेटी को बहला-फुसला कर भगा ले गये और उसके साथ बलात्कार किया। मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
Blogger Comment
Facebook Comment