आजमगढ़। सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को 325 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। पूर्वांचल की ज्यादातर सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी गयी लेकिन उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में मात्र चार सीटों पर ही प्रत्याशियों की घोषणा की। मुलायम सिंह पहले ही कह चुके हैं कि 78 सीटों पर समीक्षा के बाद प्रत्याशियों की घोषणा होगी। ऐसे में इस बात की चर्चा शुरू हो गयी है कि समीक्षा में और किसकी बलि चढ़ेगी। बता दें कि आजमगढ़ में दस विधानसभा सीटें हैं। मुलायम सिंह यादव ने जिन चार सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है उनमें सदर से वनमंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, निजामाबाद से आलमबदी, दीदारगंज से आदिल शेख और मेंहनगर से पूर्व विधायक कल्पनाथ पासवान को प्रत्याशी बनाया गया है। यदि देखा जाय तो दीदारगंज व निजामाबाद लालगंज लोकसभा क्षेत्र में आता है जबकि सदर और मेंहनगर सदर लोकसभा का हिस्सा है। मेहनगर में परिवर्तन के बाद इस बात की चर्चा पहले से ही है कि सगड़ी और फूलपुर का टिकट पार्टी के लिए विचारनीय है। टिकट घोषणा के बाद से ही इस बात की चर्चा शुरू हो गयी है कि 6 सीटों पर प्रत्याशी न घोषित करने के पीछे प्रमुख कारण यही है कि कुछ का टिकट बदला जा सकता है। यदि देखा जाय तो मुबारकपुर छोड़ कर सभी सीटों पर सिटिंग एमएलए हैं। समीक्षा में गाज किस पर गिरेगी यह तो समय बतायेगा लेकिन आधे अधूरे टिकट बंटवारे ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। वहीं सपा में बगावत का भी खतरा बढ़ गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment