मुहम्मदपुर : आजमगढ़ : निजामाबाद तहसील के ब्लाक मुहम्मदपुर सभागार में बुद्धवार को तहसीलदार जंगबहादुर यादव के नेतृत्व में दीदारगंज विधायक के हाथों पात्र गरीबों को कम्बल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान कुल 400 कम्बल तहसील कर्मचारियों द्वारा वितरित किया गया। कम्बल विरतण समारोह में विधायक आदिल शेख ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार सत्ता में आते ही गरीबों व असहाय व्यक्तियों के लिए कम्बल वितरण की शुरूआत की गई थी । समाजवादी पार्टी की सरकार गरीब किसान मजदूरों के लिए अनेक योजनाएं चलाकर जन कल्याण का कार्य कर रही है। तहसीलदार जंगबहादुर यादव ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रशासनिक तौर पर यह कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लेखपाल द्वारा गांव-गांव से पात्र गरीबों का सर्वे कराकर सूची तैयार कर यह कम्बल वितरण किया गया है। ताकि वास्तविक गरीब असहाय व कमजोर व्यक्तियों को इस कड़ाके की ठण्ढ से निजात मिल सके। इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ सपा नेता विभुति सरोज, शशिकान्त सरोज, जुल्फेकार अली, कानून गो हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, लेखपाल पवहारी सिंह, अलखनरायन यादव, सुबाष सिंह, अनिल स्थाना, सुनील आनन्द, योगेन्द्र प्रधान, अल्ताफ प्रधान, राजीव चैहान, मुन्ना चैहान, राजाराम सिंह, हरेन्दर सिंह, भोरिक यादव, अशोक यादव, सफीक, फैजान, विजय बहादुर सरोज, तिन्कू प्रधान आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment