आजमगढ़। जहानागंज थाना क्षेत्र के टिल्लूगंज बाजार के पास बुधवार की सुबह करीब 8 बजे तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया। वहीं निजामाबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम हुए सड़क हादसे में 60 वर्षीय वृद्ध घायल हो गया। दोनों का ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार गंभीरपुर बाजार निवासी गामा यादव (30) पुत्र इनरू परिवार की आजिविका चलाने के लिए ट्रक चलाता है। बुधवार की सुबह वह जहानागज थाना क्षेत्र में ट्रक पर लदा बालू गिराने गया था। बालू गिराकर वापस लौटते समय वह क्षेत्र के टिल्लूगंज बाजार के पास पहुंचा कि तभी तेज रफ्तार के चलते तीव्र मोड़ के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में चालक गामा गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी क्रम में निजामाबाद थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव के समीप मंगलवार की शाम दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में एक बाइक का चालक बांकेलाल यादव (60) पुत्र सालिक यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल में उपचाराधीन वृद्व निजामाबाद क्षेत्र के वजीरमलपुर गांव का निवासी बताया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment