आजमगढ़। सिधारी क्षेत्र के जमालपुर रोड पर स्थित एक मैरेज हाल में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वनमंत्री दुर्गा प्रसाद यादव व पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रामआसरे विश्वकर्मा थे। इस अवसर पर वन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा की मुख्यमंत्री ने पिछड़ों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की पहल कर यह साबित कर दिया की समाजवादी पार्टी ही समाज के सभी वर्गों को न्याय दे सकती है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामाआसरे विश्वकर्मा ने 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में सम्मिलित करने पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बधाई देते हुए कहा कि सपा ही पिछड़ों की सच्ची हितैषी है । भाजपा -बसपा का पिछड़ा वर्ग विरोधी चेहरा उजागर हो गया है तथा उन्हें इस बात की परेशानी है कि समाजवादी पार्टी ही क्यों पिछड़े वर्गों के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बसपा सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने 17 पिछड़ी जातियों के प्रस्ताव सन 2007 में केन्द्र से मंगाकर प्रस्ताव को निरस्त कर दिया था तथा केंद्र को पत्र केवल इस आशय से भेज दिया था कि पहले अनुसूचित जातियों का आरक्षण बढ़ाये फिर उसके बाद इन 17 जातियों को अनुसूचित जाति में सम्मिलित करें । यानी ना तो आरक्षण बढेगा और न यह जातियां अनुसूचित जातियों में सम्मिलित होगी । बसपा- भाजपा का खेल अब पिछड़े वर्ग के लोग समझ गये हैं । सपा ने तो आरक्षण दे दिया हैं अब देखना है कि भाजपा सरकार पिछड़े वर्गों को आरक्षण देती है कि नहीं । भाजपा की केंद्र सरकार ने पिछड़े वर्गों के छात्रवृत्ति, प्रतिपूर्ति ,शादी अनुदान ,पेंशन ,आवास के पैसे में भारी कटौती की है । परन्तु प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार के बजट से इन योजनाओं का पैसा देकर उन्हे पूरा किया है । प्रदेश में पिछड़े वर्गों का सरकारी नौकरियों में आरक्षण का कोटा तो पूरा किया जा रहा है परंतु केंद्र में पिछड़े वर्गो के आरक्षण का कोटा क्यों नहीं पूरा किया गया है । श्री विश्वकर्मा ने कहा कि बसपा ने तो अनुसूचित जातियों को प्रमोशन में आरक्षण तो दिया लेकिन पिछड़े वर्गों को क्यों नहीं दिया तथा सरकारी ठेकों में पिछड़े वर्गों के आरक्षण को क्यों नहीं दिया और अब किस आधार पर पिछड़े वर्गों की हितैषी बनती है । मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकारी नौकरियों ,पंचायतों और शिक्षा में आरक्षण देकर पिछड़े वर्गों को आगे बढ़ाया । सरकारी योजनाएं चला कर उन्हें मजबूत किया है। यही समूचा पिछड़ा वर्ग समाजवादी पार्टी के साथ रहकर पुन सपा की सरकार बनाएगा तथा 2017 में श्री अखिलेश यादव जी को प्रदेश का मुख्यमंत्री पुन: बनाएगा। कार्यक्रम में सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, राज्यमंत्री रामदुलार राजबभर , पूर्व सांसद नन्दकिशोर यादव,पल्हनी ब्लाक प्रमुख रन्नू यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय यादव, विधानसभा अध्यक्ष हरिश चन्द्र यादव, गुलाब चौहान, लालमणी राजभर , मुखराम निषाद आदि ने सम्मेलन को सम्बोधित किया।
Blogger Comment
Facebook Comment