फूलपुर/आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के नियाउज गांव मेें रविवार की दोपहर में नील को मारने के लिए कुछ लोग बंदूक से निशाना लगा रहे थे कि तभी निशाना चूक गया और गोली एक 14 वर्षीय छात्रा को जा लगी। गोली लगने से वह घायल हो गई और परिजन आनन फानन में उसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले गये जहां डाक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुचे फूलपुर कोतवाल अजीत ने एम्बुलेंस से छात्रा को जिला अस्पताल भेजवाया और कारवाही में जुट गये। मिली जानकारी के अनुसार फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के नियाउज गांव में कुछ लोग नील गाय को मारने के लिए बंदूक से निशाना लगा रहे थे । इस दौरान निशाना चूक गया और गोली करिश्मा (14) पुत्री सेवानन्द सोनकर को लग गई । छात्रा को घायल देख परिजन हतप्रभ हो गये और आनन फानन उसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले गये। जहां डाक्टर ने जिलाअस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही फूलपुर कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि गोली छात्रा को छू कर निकल गई मामूली रूप से घायल हुई है और अभी कोई तहरीर नही मिली है।
Blogger Comment
Facebook Comment