.

हुनर रंग महोत्सव: अनेकता में एकता की मिसाल प्रस्तुत करेंगे देश भर से आये लोक कलाकार

आजमगढ़। शहर के वेस्ली इंटर कालेज परिसर में सोमवार से शुरू हो रहे हुनर रंग महोत्सव 2016 अखिल भारतीय नाट्य एवं लोकनृत्य समारोह में भारतीय संस्कृति व सभ्यता का संगम देखने को मिलेगा। पांच दिवसीय इस समारोह में उत्तर प्रदेश सहित देश के 11 राज्यों के माने जाने कलाकार भाग लेंगे। कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ रंगकर्मी सुनीलदत्त विश्वकर्मा ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य भारत की विलुप्त हो रही लोककलाओं को सहेजना व संवराना है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए संस्था पिछले 14 वर्ष से निरंतर इस समारोह का आयोजन कर रही है। इस बार कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के अलावा असम, मणिपुर, राजस्थान, उड़ीसा, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के कलाकार भाग लेंगे। इस वर्ष कार्यक्रम में देश के 26 नाट्य व लोकदल कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। 5 दिवसीय समारोह में 1 हजार से अधिक कलाकार भागीदारी करेंगे। अभिषेक जायसवाल दीनू ने कहा कि कलाकारों के रहने के लिए अग्रवाल धर्मशाला में व्यवस्था की गयी है। कलाकारों की कई टीम धर्मशाला पहुंच चुकी है। डा. पीयूष सिंह यादव ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण गोरखा लोककला मंच नेपाल की नाट्य प्रस्तुति होगी। पूर्वांचल में अपने तरह का यह पहला अन्तर्राष्ट्रीय प्रस्तुतिकरण् होगा। वहीं धोबिया, जांघिया, पुरबिया, कहरवा नृत्य के साथ ही लोगों को विभिन्न भाषाओं में नाटक देने का मौका मिलेगा। इस मौके पर अनीता साइलेस, सपना बनर्जी, सर्फुज्जमा, गौरव मौर्य, सत्यम शर्मा, कमलेश सोनकर, शशि सोनकर, शशिभूषण शर्मा, आकाश, सावन, मंटू, नीरज अग्रवाल, विभा गोयल, निलाम्बुज आदि लोग उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment