आजमगढ। सोमवार को आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक स्टेशन अधीक्षक के कार्यालय में सम्पन्न हुई । बैठक में उपस्थित सदस्यों एस0 के0 सत्येन, सन्त प्रकाश अग्रवाल, दुर्गा प्रसाद अस्थाना, राजेश यादव, सतेन्द्र ने मांग की कि आजमगढ में गेट के पूरब साइट गेट संख्या 28 से स्टेशन से आने -जाने हेतु सड़क मार्ग काफी जर्जर अवस्था में है। उसे जनहित में देखते हुए सही कराया जरूरत है । आजमगढ से मुम्बई और कोलकत्ता को जाने वाली ट्रेनो के फेरो को बढ़ाते हुए एक दिन की जगह सप्ताह में तीन दिन किया जाय, साथ ही उनके समय सारिणी में सुधार किया जाय। आजमगढ रेलवे स्टेशन पर एक मात्र फुट ओवरब्रिज है। एक और पश्चिमी छोर पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए एक और बनाया जाय। प्लेटफार्म संख्या 2 और तीन जो कि अर्धनिर्मित अवस्था में है, जिससे की यात्रियों को आने-जाने में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है उसे भी शीघ्र पूर्ण कराया जाय। आजमगढ से लखनउ के बीच इंटसिटी ट्रेन चलाई जाये। स्टेशन पर वातानुकूलित प्रतिक्षालय बनाया जाय। ट्रेनो के संचालन को ठीक करने के लिए पुरानी सिंगलिंग प्रणाली को हटाकर कलर लाइट (आधुनिक ) सिंगलिंग प्रणाली लगाई जाय। जिससे की गाडियों की लेट लतिफी दूर हो सके। स्टेशन अधीक्षक बाबू राम, वाणिज्य निरीक्षक अखिलेश सिंह एंव यातायात निरीक्षक अरूण कुमार यादव के उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई।
Blogger Comment
Facebook Comment