आज़मगढ़ 26 दिसम्बर 2016-- प्रमुख सम्बन्धित आई.टी. एवं इलेक्ट्रानिक (नोडल विभाग) की अध्यक्षता में निःशुल्क स्मार्ट फोन योजना के तहत पंजीकरण कराने के सम्बन्ध में वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि जनपद में निःशुल्क स्मार्ट फोन योजना का पंजीकरण का शुभारम्भ 10 अगस्त 2016 से प्रारम्भ हो गया है और 31 दिसम्बर 2016 तक आनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि है। उन्होने बताया कि आवेदन करने वाले अम्यर्थी की 01 जनवरी 2017 को 18 वर्ष से अधिक हो आवेदक हाई स्कूल एवं समकक्ष उत्तीर्ण हो, पारिवारिक वार्षिक आय रू 6.00 लाख से कम हो आवेदक उ0प्र0 का नागरिक हो, आवेदक या उसके अभिभावक श्रेणी-1 अथवा श्रेणी-2 के शासकीय अधिकारी न हो आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होने बताया कि शहरी क्षेत्र में संचालित लोकवाणी केन्द्रो की संख्या 19 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित जनसेवा केन्द्रो की संख्या 1502 हैं। सभी केन्द्रों से आनलाइन समाजवादी स्मार्ट फोन योजना के तहत आवेदन कर सकते है। उन्होने बताया कि जनपद में 25 दिसम्बर 2016 तक समाजवादी स्मार्ट फोन योजना में कुल 401567 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है। जिसमें से जनसेवा/लोकवाणी केन्द्रो के माध्यम से समाजवादी स्मार्ट फोन योजना के अन्तर्गत कुल 82752 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है। उन्होने बताया कि प्रदेश में हमारा जनपद समाजवादी स्मार्ट फोन योजना के पंजीकरण में तीसरे स्थान पर है तथा प्रदेश में जनसेवा केन्द्रो के माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्रों में द्वितीय स्थान पर है। उन्होने कहा कि 18 वर्ष से ऊपर का व्यक्ति जो की अर्ह हो वह आवेदन आनलाइन कर सकते है। एक परिवार मे यदि कई लोग है और 10 वर्ष के ऊपर के है तो आवेदन कर सकते है। केवल एक आवेदक जरूरी नही है। जिलाधिकारी ने बताया कि जो जनसेवा केन्द्र/लोकवाणी केन्द्र के संचालक सबसे ज्यादा निःशुल्क स्मार्ट फोन का पंजीकरण करेंगे उन्हे प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। उन्होने ग्रामीण क्षेत्र के अधिकारियों कर्मचारियों से अपेक्षा किया है कि अधिक से अधिक लोगों में जगरूकता पैदा करते हुए निःशुल्क स्मार्ट फोन योजना में आनलाइन आवेदन कराना सुनिश्चित करें। उन्होने जनपद के सभी विभागों के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी शत-प्रतिशत आनलाइन आवेदन निःशुल्क स्मार्ट फोन योजना में करना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि समाजवादी स्मार्ट फोन योजना के आनलाइन पंजीकरण कराने में यदि किसी आवेदक को किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या होती है तो डिस्ट्रिक्ट मैनेजर शरद कुमार यादव के मो0 नं0 9532003533 पर सम्पर्क कर समस्या का समाधान कर सकते है।
Blogger Comment
Facebook Comment