आजमगढ़। लोकमान्य तिलक-मालवीय चेतना केन्द्र के तत्वावधान में रविवार देर सायंकाल भारत रत्न महामना पं0 मदन मोहन मालवीय जी की जयन्ती श्रद्धा व उल्लास पूर्वक संस्था के अध्यक्ष पं0 अमरनाथ तिवारी के राहुल नगर स्थित आवास पर मनायी गयी। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं द्वारा पं0 मदन मोहन मालवीय जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पं0 अमरनाथ तिवारी एवं संचालन जनमेजय पाठक ने किया। इस अवसर पर रवीन्द्र नाथ त्रिपाठी एडवोकेट ने पं0 मालवीय जी की वकालत के और लेजिस्लेटिव काउंसिल और इम्पीरियल काउंसिल के महत्वपूर्ण भाषणों का उल्लेख किया और साथ ही बनारस हिन्दू विष्वविद्यालय की स्थापना सम्बन्धी विधेयक पर विस्तृत प्रकाश डाला। अध्यक्षता करते हुए पं0 अमरनाथ तिवारी ने मालवीय जी के राजनैतिक जीवन और लंदन के गोलमेज सम्मेलन में पं0 मदन मोहन मालवीय जी के वक्तव्यों का उल्लेख किया। इस अवसर पर जनमेजय पाठक, विजयधारी पाण्डेय, वषिष्ठ चन्द्र अस्थाना, गोपीकृष्ण पाठक, निशीथ रंजन तिवारी आदि प्रमुख लोगो ने पं0 मालवीय जी के शैक्षिक और सामाजिक सेवाओं पर विस्तार से चर्चा की।
Blogger Comment
Facebook Comment