आजमगढ़। मेंहनगर तहसील क्षेत्र जमीरपुर ग्राम निवासी मु. यूनुस अपनी पत्नी नसीबुन निशा के साथ मंगलवार को जिलाधिकारी से सऊदी अरब में फ्री वीसा पर काम कर रहे पुत्र मुहम्मद ईजराईल की मृत्यु की सूचना के बाद मृतक बेटे का शव भारत लाये जाने की जगह सऊदी में ही उसका अंतिम संस्कार सही रीति रिवाज से कराये जाने की गुहार लगायी है। जानकारी के अनुसार मृतक मो. इजराईल 18 मई 2013 में सऊदी में काम करने गया था और कुछ दिन पूर्व उसकी वहां हृदयगति रुक जाने से मौंत हो गयी। जिसकी खबर 19 दिसम्बर 2016 की शाम 4 बजे उसके माता-पिता को मिली थी। अब अभिभावकों ने मृतक का सऊदी में ही अंतिम संस्कार करने और उचित सहायता की मांग रखी है।
Blogger Comment
Facebook Comment