बैठक में अनुपस्थित रहने वाले शाखा प्रबन्धकों के विरुद्ध कार्यवाही का निर्देश
आजमगढ़। मण्डलायुक्त नीलम अहलावत ने मंगलवार को कार्यालय के सभागार में कामधेनु एवं कुक्कुट विकास की आयोजित बैठक की समीक्षा करते हुए कहा कि किसानों के उत्थान हेतु कामधेनु, मिनी कामधेनु, माइक्रो कामधेनु, कामर्शियल लेयर आदि योजना प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की गयी है। इसके क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। मण्डलायुक्त ने तीनों जनपद के जिला प्रबन्धक, अग्रणी बैंक (एलडीएम) को निर्देशित किया कि जिन लाभार्थियों का चयन हो गया है, उनके द्वारा प्रस्तुत कागजात की तत्काल जॉंच कराकर उन्हें शीघ्र लोन की धनराशि उपलबध करायें। इसके साथ उन्होने समस्त मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी यूनिटें क्रियाशील हो चुकी हैं उनका निरीक्षण करते रहें, लगातार लाभार्थियों के सम्पर्क में रहें तथा उनकी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से करें। मण्डलायुक्त श्रीमती अहलावत ने कहा कि जिन लोगों को जिस योजना के तहत धनराशि उपलब्ध कराई गयी है, उसका उपयोग उसी कार्य में होना सुनिश्चित किया जाय। उन्होने कहा कि कामधेनु योजना में प्रति लाभार्थियों के पास 100 दुधारू पशु, मिनी कामधेनु में 50 एवं माइक्रो कामधेनु में 25 दुधारू पशु होना जरूरी है, इसलिए सभी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी यूनिट में निर्धारित संख्या से कम पशु नहीं होने चाहिए।
मण्डलायुक्त नीलम अहलावत ने बैठक में उपस्थित अ•यर्थियों से उनकी समस्याओं की जानकारी लेते हुए पाया कि अधिकांश प्रकरण यूनियन बैंक के स्तर पर लम्बित हैं। इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए तीनों जनपद के एलडीएम को निर्देशित किया कि जो भी प्रकरण लम्बित हैं उनका निस्तरण एक पक्ष के अन्दर अनिवार्य रूप से हो जाना चाहिए। मण्डलायुक्त ने उपस्थित लाभार्थियों से उनकी समस्याओं की सुनवाई के दौरान कतिपय बैंकों के सम्बन्धित शाखा प्रबन्धक बैठक में अनुपस्थित नहीं पाये गये। इसपर उन्होने गंभीर रुख अपनाते हुए सम्बन्धित बैंकों के हेड आफिस तथा रिजर्व बैंक आफ इण्डिया को अवगत कराते हुए अनुपस्थित शाखा प्रबन्धकों के विरुद्ध कार्यवाही का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि यदि बैंकों को नकद लोनिंग में कोई दुश्वारी पेश आ रही है तो ई-पेमेन्ट के माध्यम से लाभार्थियों को लोन उपलबध करायें। इसी क्रम में जनपद आजमगढ़ से सम्बन्धित एक प्रकरण में अवगत कराया गया कि मिनी कामधेनु योजना के अन्तर्गत एक लाभार्थी द्वारा प्रस्तुत अभिलेख को बैंक द्वारा बिना जॉंच कराये ही फर्जी बताया गया है। मण्डलायुक्त श्रीमती अलावत ने इस पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि संयुक्त विकास आयुक्त के माध्यम से समिति गठित कर जॉच करायें। यदि अभिलेख फर्जी पाये जाते हैं तो सम्बन्धित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायें। इसके साथ ही उन्होने बिना जॉंच कराये अभिलेखों को फर्जी बताये जाने पर एलडीएम आजमगढ़ को भी भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति से बचने की हिदायत दी। इसी प्रकार 7 बार गोकुल पुरस्कार विजेता अभ्यर्थी का आवेदन पत्र कई माह पूर्व स्वीकृत हो जाने के बावजूद बैंक स्तर पर लोनिंग प्रक्रिया लम्बित पाये जाने पर भी असन्तोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि एक सप्ताह में इनके प्रकरण को निस्तारित करना सुनिश्चित किया जाय। उन्होने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि जिन अभ्यर्थयों को आवेदन पत्र स्वीकृत हो चुकी है परन्तु अब वे इसके इच्छुक नहीं हैं तो ऐसी लाभार्थियों के स्थान पर प्रतीक्षा सूची के अ•यर्थियों का चयन कर लक्ष्य पूरा करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त हीरालाल, अपर निदेशक पशु पालन डा. यूपी सिंह, डा. वीके सिंह, वीपी सिंह एवं डा. भू पेन्द्र प्रताप सिंह, तीनों जनपद के एलडीएम सहित बड़ी संख्या में लाभार्थीगण उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment