आज़मगढ़ 27 दिसम्बर -- मण्डलायुक्त नीलम अहलावत ने स्थानीय निकायों द्वारा संचालित कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया निकायों में साफ सफाई, पेयजल व्यवस्था आदि के साथ ही इस कड़ाके की ठण्ड में सार्वजनिक स्थलों पर निरन्तर अलाव जलाना सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त श्रीमती अहलावत ने सोमवार को अपने कार्यालय के सभागार में आयोजित उक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि वर्तमान में कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है ऐसे मेें यात्रियों के आकस्मिक परिस्थिति में ठहरने हेतु रैनबसेरों की अहमियत काफी बढ़ जाती है। इसलिए अलाव जलाने के साथ साथ रैनबसेरा भी जरूर बनाया जाय। उन्होने सख्त निर्देश दिया कि यह व्यवस्था केवल कागजी खानापूर्ति नहीं बल्कि वास्तवित रूप से होनी चाहिए। इसीके साथ उन्होने समस्त अधिशासी अधिकारी अपने अपने नगर क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर अलाव एवं रैनबसेरों का निरीक्षण करते रहने की हिदायत देते हुए कहा कि यदि निरीक्षण के दौरान चिन्हित स्थान पर अलाव अथवा रैनबसेरा नहीं पाया जाता है तो संबंधित अधिशासी अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सीवर लाईन की सफाई का जायजा लेते हुए कहा कि कतिपय स्थानों से इस संबंध में लगातार शिकायते मिल रही है, इस लिए सभी ईओ इस ओर विशेष ध्यान देकर सीवर लाईन शुरु कराए जहाॅ सीवर लाईने नहीं है वहाॅं बनवायी जाई।
मण्डलायुक्त श्रीमती अहलावत ने बैठक में निकायवार समीक्षा के दौरान कई अधिशासी अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुपस्थित ईओ से स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होने तीनों जनपद के अपर जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि आगामी बैठकों में सभी ईओ को स्वयं उपस्थित होने हेतु अपने स्तर से कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नगर पालिकाओं एवं नगर पचंायतों में कार्यरत नियमित कर्मचारियों एवं संविदा कर्मियों पर प्रभावी नियन्त्रण की पूरी जिम्मेदारी सम्बन्धित ईओ की है। यदि किसी संविदा कर्मी द्वारा कार्यों में लापरवाही बरती जा रही है तो उसकी सेवायें समाप्त कर अन्य की तैनाती की जाये। इसी प्रकार नियमित कर्मचारियों पर भी प्रभावी नियन्त्रण रखे जाने का निर्देश दिया। अवगत कराया गया कि नगर पालिका क्षेत्र आज़मगढ़ के अन्तर्गत वाराणसी-आज़मगढ़ मार्ग पर बेलइसा में नाले का पानी जाम रहने के कारण सड़कों पर फैलता रहता है जिससे यात्रियों को कई तरह की दिक्कतें आती हैं। इसपर मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि तत्काल मौके पर जाकर नाकर की मरम्मत एवं सफाई सुनिश्चित करें। श्रीमती अहलावत ने कूड़ा निस्तारण की स्थिति का जायज़ा लेते हुए कहा ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन हेतु जनपद आज़मगढ़ एवं मऊ में जमीन क्रय कर निर्माण कार्य तत्काल शुरू करायें। इसी प्रकार जनपद बलिया में कई महीनों से ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन का निर्माण कार्य अधूरा रहने पर निर्देश दिया कि कार्यदायी विभाग से सम्पर्क कर मानक एवं गुणवत्ता के साथ कार्य शीघ्र पूरा करायें। मण्डलायुक्त ने सभी अधिशासी अधिकारियों को व्हाट्सऐप ग्रुप बनाकर जनहित के कार्यक्रमों को उसके माध्यम से आम जन तक पहुंचाने पर भी जोर दिया। बैठक में अपर आयुक्त पीके श्रीवास्तव, संयुक्त विकास आयुक्त हीराला, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) आज़मगढ़ पीपी सिंह सहित अधिकांश नगरीय निकायों के अधिशीस अधिकारी उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment