.

जलाशय निर्माण व मछली पालन के लिए मिलेगा भारी अनुदान

 आज़मगढ़ :- मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण आजमगढ़ ने बताया कि मत्स्य पालन विभाग द्वारा नीली क्रान्ति के आधार पर राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अन्तर्गत जलाशय निर्माण व मछली पालन के लिए पाॅच लाख रू0 की धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है। इन्टीग्रेड डेवलपमेन्ट एण्ड मैनेजमेंन्ट आफ फिशरीज के तहत संचालित इस योजना में 2.5 लाख रू0 अनुदान पर दिया जा रहा है। एक हेक्टेयर प्रक्षेत्र में पाॅच लाख की धनराशि में 50 प्रतिशत व्यय भार लाभार्थी द्वारा तथा शेष विभाग द्वारा प्रदान किया जा रहा है। अनुदान मिलने से नीली क्रांति से रोजगार के रास्ते खुलेगें। इससे पूर्वांचल के युवाओं को लाभ मिलेगा। उन्होेने बताया कि आजमगढ़ 12 हेक्टेयर क्षेत्रफल का सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। तीन वर्ष से मत्स्य पालन में अभिरूचि रखने वाले लोग सप्ताह भर के अन्दर इसके लिए आवेदन कर योजना का लाभ उठा सकते है। उन्होने बताया कि विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत मत्स्य उत्पादक क्षमता विकास के अन्तर्गत एक हेक्टेयर जलाशय पर 0.1 हे0 नर्सरी की स्थापना कर 50 हजार मत्स्य अंगुलिका का संचय करना होगा। इसकी वृद्धि के उपरान्त इसे तालाब में छोड़ना होगा। इससे प्रतिवर्ष एक हेक्टेयर में 45-50 कुन्तल उत्पादन किया जा सकता है। इसमें 5 लाख रू0 की धनराशि खर्च आती है। लाभार्थी को 50 प्रतिशत अपने स्तर पर खर्च करना होगा। इसके लिए सम्बन्धित प्रक्षेत्र का खसरा, खतौनी, 10 फोटो, सौ रू0 के दो स्टाम्प, आधार कार्ड व बैंक पासबुक की छाया प्रति संबन्धित प्रार्थन पत्र के साथ संलग्न कर कार्यालय में एक सप्ताह के अन्दर जमा करना होगा। इसके लिए मत्स्य पालन में अभिरूचि रखने वाले किसी योजना में डिफाल्टर न होने वाला व्यक्ति ही आवेदन का अधिकारी होगा। अनुदान की धनराशि सीधे लाभार्थी के खाते में जायेगा। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय मत्स्य पालक विकास अभिकरण, राहुल नगर मड़या आजमगढ़ से सम्पर्क किया जा सकता है एवं अनिल कुमार वर्मा मत्स्य विकास अधिकारी मो0नं0-9452200662 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment