आज़मगढ़ 27 दिसम्बर 2016-- प्रदेश के वन मंत्री मा0 दुर्गा प्रसाद यादव द्वारा अल्प संख्यक/मलिन बस्ती विकास कार्यक्रम अन्तर्गत नगर पालिका परिषद आजमगढ़ के मुहल्ला राहुल नगर (मड़या) में नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा निर्मित 10 सीटेड सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण किया गया। उक्त शौचालय में 05 सीट महिलाओं केे लिए तथा 05 सीट पुरूषों के लिए बनाया गया है। इसके साथ ही साथ राष्ट्रीय आजिविका मिशन (एनयूएलएम) के अन्तर्गत प्रशिक्षित महिला लाभार्थी द्वारा स्थापित श्री ब्यूटी पार्लर केन्द्र मड़या का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डूडा हरेराम यादव तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपथिस्त थें।
Blogger Comment
Facebook Comment