.

निर्वाचन 2017: वीडियो निगरानी टीम,व्यय प्रेक्षक,उड़न दस्ता व लेखा टीम को मिला प्रशिक्षण

आज़मगढ़ : जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 को शान्तिपूर्ण ढंग, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में कराने के लिए कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में स्थायी निगरानी टीम, वीडियो निगरानी टीम, सहायक व्यय प्रेक्षक, उड़न दस्ता टीम, वीडियो अवलोकन टीम तथा लेखा टीम को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होने सभी टीम के प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग द्वारा दिए गये निर्देश के क्रम में कार्य करना होगा। उन्होने कहा कि टीमों का गणना कर लिया गया है। आज प्रशिक्षण भी समाप्त हो गया है। रूचि लेकर तथा जिम्मेदारी के साथ आदर्श आचार संहिता लागू होने के तत्काल बाद अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि विधानसभा वार वीडियो निगरानी टीम का गठन किया गया है। निर्वाचन समाप्ति तक कार्य करते रहेगे। उन्होने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा समय-समय पर दिए गये। इसकी अवहेलना क्षम्य नही होगा। जो भी पार्टी/उम्मीदवार आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पाये जायेगे तो उनके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने प्रशिक्षण में अनुपस्थित प्रभारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के लिए मुख्य कोषाधिकारी को निर्देशित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीपी सिंह, मुख्य कोषाधिकारी श्री नाथ सिंह कुशवाहा तथा सभी टीमों के प्रभारी उपस्थित थें। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment