मुबारकपुर / आजमगढ़: जावेद हसन अंसारी :: मुबारकपुर थाना पुलिस को मंगलवार को उस समय भारी सफलता मिली जब एक मुखबिर ने पुलिस को सुचना दिया कि हरैया चट्टी रेलवे क्रासिंग सठियांव में कुछ शराब माफिया एक आटो व बाइक से अवैध शराब सप्लाई करने जा रहे है। सूचना मिलते ही बिना समय गवाये मुबारकपुर थाना उप प्रभारी नदीम अहमद फरीदी व उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर घेरा बन्दी कर दी , पुलिस को देखते ही अवैध शराब कारोबारी भागने लगे। पुलिस ने दौड़ा कर तीन लोगों को पकड़ने में सफलता मिली तो वहीं तीन अन्य शराब कारोबारी चकमा देकर भागने में सफल रहे । पुलिस के तलाशी के दौरान 790 पाउच व 20 लीटर अप मिश्रित शराब के साथ आटो व मोटर साईकिल बरामद करने में सफलता मिली। पूछताछ के दौरान पकडे गए लोगों ने अपना नाम रविंद्र राजभर पुत्र कलपु राजभर, ग्राम करपिया थाना जहानागंज , सुभाष यादव पुत्र प्रभु यादव ग्राम आहो पट्टी थाना कोतवाली आजमगढ़, दूध नाथ राजभर पुत्र भोलानाथ राजभर ग्राम करपिया थाना जहानागंज बताया और कहाकि यह कारोबार हम लोग काफी दिनों से कर रहें है और चिन्हित स्थानों पर शराब सप्लाई करते है। पुलिस के पूछ ताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि इस काम में सफेदपोश माफिया से लेकर राजनीतिक लोग भी संलिप्त हैं। इस दौरान मौके से फरार अभियुक्तों का नाम भी बताया गया। पुलिस को देखकर भागने वालों में बबलू यादव पुत्र पवारु ,कलपु यादव पुत्र पवारु , सुरेंद्र यादव पुत्र मूलचंद यादव ग्राम केरमा थाना मुबारकपुर , रमेश राजभर पुत्र मुधर राजभर ग्राम कादीपुर थाना मुबारकपुर बताया गया है। मुबारकपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संतलाल यादव व टीम के प्रभारी उप थानेदार नदीम अहमद फरीदी ने बताया कि चुनाव से पहले बड़े माफिया व छोटे करोबरियोंको किसी भी तरह का अवैध कार्यों को करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा और यह अभियान कप्तान कुन्तल किशोर की आदेश पर जारी है और आगे भी जारी रहेगा। पुलिस टीम में उप थाना प्रभारी नदीम अहमद फरीदी, उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह , रमेश सिंह शामिल थे।
Blogger Comment
Facebook Comment