आजमगढ़ : सिंडीकेट बैंक की आजमगढ़ शाखा के स्थापना दिवस के अवसर पर बैंक द्वारा जी0डी0 ग्लोबल स्कूल में एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ‘विमुद्रीकरण और कैशलेस अर्थव्यवस्था‘ विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता में विद्यालय के बहुत से छात्रों ने प्रतिभाग किया। जिसमें विद्यालय की दसवीं कक्षा की प्राची बरनवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि दसवीं कक्षा की ही प्रतिष्ठा अग्निहोत्री एवं नेहा जायसवाल ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान तथा आठवीं कक्षा की जान्हवी एवं नवीं कक्षा के छात्र आयुष सिंह ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर निर्णायक मण्डल के रूप में शाखा प्रबधंक श्री सुबोध कुमार निराला, विद्यालय प्राचार्य श्री विधान तिवारी एवं श्रीमती मधु पाठक उपस्थित रहे। श्री सुबोध कुमार निराला ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बैंक की तरफ से पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया एवं भविष्य में ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
Blogger Comment
Facebook Comment