.

पौध-रोपण कार्यक्रम: आमजन को प्ररित कर जल,वृक्ष,जमीन की रक्षा करने हेतु तैयार करना होगा

आजमगढ़: वृक्ष धरा का भूषण है करता दूर प्रदूषण है। इस भाव से प्ररेणा लेकर चक कालिका खोजापुर में स्थित एस0डी0जे0पी0 कान्वेन्ट स्कूल में लोकबंधु राजनारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष विजय बहादुर राय ने पौध-रोपण कार्यक्रम का श्रीगणेश किया और कहा कि धरती को बचाने का काम धनकुबेरों व राजनेताओं के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता। आमजन को प्ररित कर जल, वृक्ष और जमीन की रक्षा करने हेतु तैयार करना होगा। श्री राय ने संस्था प्रबंधक प्रमोद मौर्य एवं प्रधानाचार्य को इस पुनीत कार्य हेतु धन्यवाद भी दिया। उक्त अवसर पर उपस्थित उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षक संघ के प्रदेश संक्षरक तपेश्वरी पांडेय, संघ के जिलाध्यक्ष इफ्तेखार खान काशीपुरी, वरिष्ठ पत्रकार विजय कुमार ‘देवव्रत’ एवं संस्था प्रबन्धक प्रमोद कुमार कुशवाहा द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर सुबाष पांडेय, नन्दलाल यादव, रामसिंह यादव, दयाराम यादव, सूबेदार यादव, रामनिवास, विजय लक्ष्मी, पुष्पा मौर्या, रामनगीना एवं जयप्रकाश मौर्या आदि अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। समारोह में छात्र-छात्राएं और अभिभावकों ने भी प्रतिभाग किया। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment