नंदाव: आजमगढ़ : दीदारगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक आदिल शेख ने अपने गांव छाऊ स्थित आवास से मंगलवार को प्रदेश सरकार और अपनी निधि से कराये गए लगभग सात करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न मार्गो, सी सी मार्गो का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इन कार्यों में ग्राम पकरौल की पिच रोड , प्रजापति बस्ती तक सी सी रोड, पिपरौला पिच रोड से शमशेर राजभर के घर तक सी सी रोड, रसावा मे प्राथमिक पाठशाला पुरानी सी सी रोड से मोनू प्रधान के घर तक सी सी रोड, छिततेपुर बाज़ार मे स्थापित मंदिर के पास से पोखरी तक नाला निर्माण, धरनीपुर बिसया से मुहम्मदपुर तक इंटरलाकिग से मंदिर तक सी सी रोड, अजाउर मे नहर के पास से गुल्लू यादव के घर तक सोलिग का कार्य, पालथी पिच रोड गेट से शहीद स्मारक बाउंड्री तक सी सी रोड का लोकार्पण किया गया। वही मुख्यमंत्री कोष के द्वारा विधायक ने जिन कार्यों का शिलान्यास किया उनमे सुंदरपुर कैथौली से तिरौती पुर मार्ग, सरायमीर नंदाव मार्ग से पसियाना बस्ती संपर्क मार्ग, फुलेश कुशलगांव मार्ग का पुनर्निर्माण , नरवे से लसड़ा होते हुए मुक्तिपुर तक पुनर्निर्माण, मार्टिनगंज लसड़ा सरायमोहन संपर्क मार्ग, चरौवा मे रियाज अहमद से जयराम के घर तक सोलिग, फैज़ुल्लाह पुर प्राथमिक विद्यालय से रामायन चौहान के घर तक मार्ग नवनिर्माण कार्य प्रमुख है। इस मौके पर विधायक आदिल शेख ने बताया कि अभी और लोकार्पण किया जाना बाकी है। प्रदेश की सरकार विकास के रास्ते पर चल रही है। इस अवसर पर पी डब्ल्यू डी के ईजीनियर संतोष कुमार, जेई सुनील गुप्ता के अलावा से रामचेत यादव, सपा विस अध्यक्ष रामआसरे चौहान, बिभूती सरोज, चुन्नू शेख अमित गौतम, शशिकांत सरोज, लोचन यादव सहित दर्जनो लोग उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment