.

रंग महोत्सव का हुआ भव्य शुभारम्भ, लोक कलाकारों और सिनेमा जगत का होगा संगम

आज़मगढ़ : आतंकवाद व साम्प्रदायिकता के विरुद्ध आयोजित  "रंग महोत्सव" का सोमवार को धूमधाम से आगाज़ हुआ । कार्यक्रम का  विधिवत शुभारम्भ जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कलाकारों के साथ दीप प्रज्वलित कर के किया । शहर के आरटीओ कार्यालय के समीप स्थित पब्लिक स्कूल में आयोजित यह पांच दिवसीय रंग महोत्सव 30 दिसंबर तक चलेगा। महोत्सव की आयोज़क संस्था राष्ट्रीय साहित्य कला संस्थान के सचिव व फ़िल्म अभिनेता संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि आजमगढ़ को सांस्कृतिक शहर बनाने में  पिछले कई वर्षों से इस रंग महोत्सव की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने बताया कि इस बार रंगमहोत्सव में सिनेमा व रंग मंच का अद्भुत संगम होगा। पांच दिवसीय महोत्सव में लोक कलाकारों के अलावा भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, सुरेन्द्र पाल सिंह, अवधेश मिश्रा, मनोज सिंह टाइगर सहित तकरीबन  डेढ़ दर्जन  अभिनेता व अभिनेत्री भाग ले रहे हैं । महोत्सव में पुस्तक मेला, चित्र मेला व शिल्प मेला भी लगाया गया है जो आजमगढ़ वासियों की कला और साहित्य के प्रति चाहत को सन्तुष्ट करेगा । 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment