आजमगढ़। पिछले सप्ताह से ही चल रहे गुनगुनी धूप के मौसम ने सोमवार को ऐसी करवट ली की अच्छे अच्छे जानकार दंग रह गए। अचानक हुयी भीषण ठंड को देखते हुये जिले के आठवीं तक के सभी विद्यालय 28 दिसम्बर तक के लिए बन्द कर दिये गये हैं। यह आदेश जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने सोमवार को जारी किया। उन्होंने कहा कि सभी बोर्डो द्वारा संचालित विद्यालयों पर यह आदेश लागू होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इस आदेश का सख्ती के साथ अनुपालन कराया जायेगा। जो विद्यालय इस दौरान खुले पाये जायेंगे उनकी मान्यता रद्द करने की कार्यवाही की जायेगी। साथ ही विद्यालय के जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार भी कराया जायेगा। इस बाबत जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी निर्देशित किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इसकी प्रतिलिपि के साथ अपना आदेश सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को भेज दिया है। वैसे आज सुबह निकली धूप दोपहर के बाद गायब हो गयी और उसकी जगह भरी दुपहरी में ही बादलों , तेज़ सर्द हवाओं के साथ धुंध ने अपना कब्ज़ा जमा लिया। हालत यह हो गयी की पिछले दिनों के मौसम को देखते हुए बिना तैयारी के घर से निकले लोग जहाँ कंपकपाते रहे वहीँ आनन् फानन में जगह जगह लोगों ने जो भी मिला उसे जला कर आग की गर्मी का सहारा लिया। शाम होते होते सडक़ों और बाज़ारों में सन्नाटा हो गया।
Blogger Comment
Facebook Comment