.

कैशलेस जागरूकता हेतु निकाली गयी रैली, गौ कैशलेस -गो डिजिटल का दिया संदेश

आजमगढ़। कामन सर्विस सेण्टर संचालकों द्वारा मंगलवार को कैशलेस जागरूकता रैली निकालकर लोगों को कैशलेस इकोनॉमी की खूबियों को समझाया और गो कैशलेस -गोडिजिटल का संदेश दिया। रैली का आरम्भ कोलेस्ट्रटे से हुआ जो विकास भवन , रैदोपुर , नरौली तिराहा आदि नगर के विभिन्न  मार्गों से होता हुआ विकास भवन  पर ही समाप्त हुआ। कार्यक्रम का मूल उद्देश्य डिजिटल पेमेन्ट को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में रजनीश चन्द्र श्रीवास्तव, बेचू यादव, सत्येन्द्र पासवान, शरद यादव, राकेश त्रिपाठी, रमेश सिंह, विपिन सिंह, रूपेश मौर्य, विनीत पाण्डेय, अजय राम, अरविन्द राम, रामजतन यादव, विनीत सिंह, जय चन्द, संदीप शर्मा, संतोष श्रीवास्तव, गुलाब, देवी यादव, लक्ष्मी कान्त सतीश, स्कन्ध, श्रवण आदि शामिल रहे। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment