सरायमीर/आजमगढ़। बाल विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि हेतु राष्टृीय आगंनवाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार 2015-016 जनपद के विकास खण्ड मिजार्पुर के मोहल्ला ठठेरी बाजार की रहने वाली लक्ष्मी गुप्ता को मिला। उन्हें यह सम्मान दिल्ली के एक होटल में आयोजित समारोह में 22 दिसम्बर को दिया गया। केन्द्रीय मंत्री महिला बाल विकास मेनका गॉधी के हाथो से पुरस्कार व 25 हजार रूपया चेक व प्रशस्ति पत्र मिला। इस आयोजन में पूरे देश से 48 आगनवाड़ी कार्यकत्री व उत्तर-प्रदेश की 8 आगनवाडियों को सम्मानित किया गया है। जिसमें सरायमीर कस्बे में आगनवाड़ी कार्यकत्री लक्ष्मी गुप्ता भी है। आगनवाड़ी कर्मियों को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री मेनका गॉधी ने कहा कि देश के दूरदराज के क्षेत्रों में बच्चों एवं उनकी माताओं की रक्षा करने में के लिए उनकी सराहना की । इस अवसर पर महिला बालविकास राज्यमंत्री कृष्णराज भी मौजूद रहे। बाल विकास सचिव लीना नायर ने कहा कि दुनिया में बाल विकास की सबसे बड़ी योजना आईसीडीएस की आंगन वाड़ी कर्मी रीढ़ की हडडी के समान है। पुरस्कार पाने के बाद दिल्ली से सरायमीर पहुॅचने पर कस्बे वासियों व आगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। लक्ष्मी ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व डाक विभाग से लैटर आया था कि सम्मानित किया जायेगा। उसके बाद मै दिल्ली पहुंची वहा आयोजकों की तरफ से साधन की व्यवस्था थी गई थी।
Blogger Comment
Facebook Comment