.

छह दिसंबर को आधी रात से एक दिवसीय चक्काजाम कर सकते हैं रोडवेज कर्मचारी

आजमगढ़ : रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने शुक्रवार को विभिन्न मांगों को लेकर क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेंद्र यादव के नेतृत्व में धरना दिया और चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो छह दिसंबर को आधी रात से एकदिवसीय चक्काजाम करने को बाध्य होंगे। इसके बावजूद भी मांग पूरी नहीं होती है तो हड़ताल अनिश्चितकाल के लिए परिवर्तित कर दी जाएगी।
धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सितंबर में संपन्न समझौतों में लिए गए प्रमुख निर्णयों यथा संविदा चालकों, परिचालकों को नियमित पद का न्यूनतम वेतन व महंगाई भत्ता का भुगतान वेतन विसंगतियों के निवारण निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधाएं तथा केन्द्रीय छठें वेतनमानों का वास्तविक लाभ एक जनवरी 2006 से प्रदान किया जाए व 2002 के बाद महंगाई भत्ते की किश्तों को देय दिनांक से अनुमन्य कर एरियर का भुगतान किया जाए। धरने में अमरनाथ पाठक, पीएन सिंह , रामकेर उपाध्याय, राना नागेंद्र सिंह , विपुल राजन, गिरजेश नायक, वीके शर्मा, चंद्रशेखर सिंह , धीरेंद्र सिंह , निशात अहमद, बंश नरायन सिंह , रामपलट यादव, जहीन अहमद, अजय कुमार, लौटू यादव, झिनकू यादव, वीरेन्द्र कुमार, दिनेश यादव, ब्रजेश कुमार राय, लाला यादव, यशवंत सिंह   ,सत्यवीर आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment