.

सठियांव: विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बदहाल हो कर रह गयी , किसान और ग्रामीण टत्रस्त

शाहगढ़ (आज़मगढ़) 02 दिसम्बर। ब्लाक सठियांव क्षेत्र के उत्तरी-पूर्वी छोर पर आबाद दर्जन भर गांवों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बदहाल हो कर रह गयी है। पिछले 48 घण्टों से बिजली आपूर्ति बड़ी छमता आ  ट्रान्सफार्मर लगाये जाने के कारण ठप है। इससे ग्रामीण उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है। लोगों ने विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।
विद्युत उपकेन्द्र हलीमाबाद जनपद मऊ से पड़ोसी जनपद आजमगढ़ के ब्लाक सठियांव क्षेत्रान्तर्गत इब्राहीमपुर, पिचरी, ओझौली, मोईनाबाद, गांेछा, नरांव, असाउर सहित दर्जन भर गांवों में विद्युत आपूर्ति की जाती है। वर्तमान समय में विद्युत आपूर्ति का रोना क्षेत्र के बुनकर, किसान सभी वर्ग के लोगों को है। रबी की मुख्य फसल बुआई व सिंचाई विद्युत आपूर्ति के अभाव में ठीक से नहीं हो पा रही है। इससे हालात काफी खराब होने को लेकर किसानों और बुनकरों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ झलकने लगी हैं। इस संबंध में किसान विद्या चैरसिया, लड्डन, मोहसिन, फिरोज भिक्खु एवं बुनकर नसीम अहमद अंसारी, इमरान अहमद अंसारी, बदरे आलम अंसारी, नजरे आलम अंसारी, आफताब अंसारी, सोफियान अंसारी आदि लोगों का कहना है कि ऐसे समय पर बिजली आपूर्ति का ठप होना काफी कष्टदायक साबित हो रहा है। इस ओर सरकार की निगाह नहीं पहुंच रही है। इस बाबत जेई लालचन्द यादव ने बताया कि क्षमता बढ़ाने हेतु विद्युत उपकेन्द्र पर काम चल रहा है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment