.

.

.

.
.

सफाई न होने से आक्रोशित लोगों ने पालिका परिषद के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी की

आजमगढ़ । नगर के मध्य स्थित एलवल मुहल्ले की गंदी गली स्वछता अभियान को मुह चिढ़ा रही है। गुरुवार को तमसा बचाओ आंदोलन के मंच तले गंदी गली में नाली बनवाने की मांग और सफाई न होने से आक्रोशित मुहल्ले वासियों ने नगर पालिका परिषद के खिलाफ जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी की। एलवल मुहल्ले और फराशटोला के बीच की लगभग पांच सौ मीटर तक गली खुलेआम शौच व प्रसाधन के लिए इस्तेमाल की जाती है। गली के दोनों तरफ रिहायशी मकान बने हुए हैं और हजारों राहगीर आते जाते हैं। गली में नाली का पानी व प्रसाधन बहता रहता है। वर्षों से मुहल्लेवासी नगर पालिका का ध्यान इस गली की दुर्दशा की ओर आकृष्ट कराते रहे हैं किन्तु नगर पालिका उदासीन रही है। यही नहीं इस गली के किनारे स्थित कहरौटी व हरिजन बस्ती में पेय जल आपूर्ति भी नहीं है जबकि मुहल्लेवासी जल कर भी देते हैं। प्रकाश की व्यवस्था न होने से इस गली की स्थिति और भी अमानवीय व नारकीय हो जाती है। कहने को बहुत पहले से ही खम्भे गड़े हैं किंतु न पर कहीं तार है और कहीं नहीं है। उक्त गंदी गली में नाली, सफाई, विद्युत आपूर्ति एवं जलापूर्ति की समुचित व्यवस्था कराने के लिए अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया। प्रदर्शन करने वालों में डा.सुजीत कुमार श्रीवास्तव, शंभू प्रसाद गुप्ता, सुनील दत्ता, राजन गुप्ता, बाढ़ू राम गोंड, गिरीश चंद खरे, अमित श्रीवास्तव, रणधीर सिंह, प्रदीप गोंड, विजय कुमार गोंड, अजय प्रजापति, रामप्यारे गोंड, रामलखन प्रजापति, कन्हैया लाल, रामकिशुन, शशांक, बराऊ राम, सुनील कुमार, सत्यभामा देवी, राजू प्रजापति, प्रेम सागर आदि शामिल हैं। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment