.

.

.

.
.

हुनर रंग महोत्सव: नगर में निकली रंग यात्रा, खुलेमन से हुआ हर जगह स्वागत


आजमगढ़ : आतंकवाद एवं साम्प्रदायिकता के विरुद्ध चल रहे "हुनर रंग महोत्सव " में विभिन्न प्रदेशों की सांस्कृतिक गतिविधियों की मिसाल पेश करते हुए चौथे दिन कलाकारों ने नगर की सडकों को मंच बना अदभुत प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया। जनपद को सांस्कृतिक शहर बनाने के लिए दृढ संकल्पित हुनर संस्थान आजमगढ़ द्वारा आयोजित ‘‘हुनर रंग महोत्सव’’ के चौथे दिन कलाकारों ने एक सदभावना यात्रा नगर की सड़कों पर निकाल लोगों को राष्टीय एकता और अखण्ड़ता के सूत्र में बांधने का संदेश दिया। नगरवासियों ने खुले मन से सभी कलाकारों का जगह-जगह स्वागत किया। रंग जूलूस में विभिन्न प्रान्तों के कलाकार अनेकता में एकता की परिभाषा को प्रदर्शित करते हुए अपने-अपने पारम्परिक परिधानों में चल रहे थे। जो जहां था वहीं मंत्रमुग्ध हो उन्हें देख रहा था। यह रंग यात्रा श्री अग्रवाल घर्मशाला पुरानी कोतवाली से प्रारम्भ हो तकिया, कोट, दलालघाट, पुनः पुरानी कोतवाली, चैक, मातबरगंज, से होते हुए वापस अग्रवाल घर्मशाला आकर समाप्त हो गयी। इस रंगयात्रा में उत्कल संगीत समाज कटक उडीसा, नटराज नृत्य परिषद राउरकेला उडीसा, परिचय ग्रुप उडीसा, माधव संगीत विद्यालय उडीसा, जी0बी0 दास महापात्रा ग्रुप उडीसा, सुआलकुची नटराज कला केन्द्र कामरूप असम, निखिला उत्कल कला निकेतन उडीसा, रूपम दास ग्रुप असम, निखिल उत्कल कला निकेतन उडीसा, माडर्न एजुकेशनल एण्ड कल्चरल ग्रुप उडीसा, टेलेण्ट डांस ग्रुप मिर्जापुर, परिचय ग्रुप उडीसा, डब्ल्यू आई0सी0डी0ए0 ग्रुप, मणिपुर, मां दुर्गा एजुकेशनल एण्ड कल्चरल सोसायटी उडीसा, कालिका डांस एण्ड म्यूजिक एकेडमी, तृष्णा ग्रुप छत्तीसगढ़, अराइवल ग्रुप म0प्र0, राक स्टार डांस ग्रुप मिर्जापुर, थियेटर मूवमेंट ग्रुप कटक उडीसा, इन्द्रकला संगीत विश्वविद्यालय, गणेश आचार्या डांस ग्रुप मिर्जापुर, अस्मिता नाट्य संस्थान मुगलसराय, माडर्न डांस एकेडमी छत्तीसगढ, सागर एण्ड ग्रुप, नर्तन कल्चर रेपेटरी नलबारी असम, मुद्गलपुरी नाट्य केन्द्र मुगेर बिहार, ब्लू स्काई ग्रुप, सास्वती प्रोग्रेसिव ग्रुप, गोरखा लोक कला संरक्षण मंच आदि दल शामिल थे।
इस अवसर पर अभिषेक जायसवाल दीनू, हेमंत श्रीवास्तव, मनोज यादव, विनयकृष्ण अष्ठाना, अनीता साइलेस सुधीर शर्मा, नौशाद, शशि सोनकर, अश्वनी सारस्वत, गौरव मौर्य, सुषमा जावलेकर महाराष्ट्र डा0 शशिभूषण शर्मा, मनोज कुमार मौर्य, राकेश, अमरजीत, मनीष, सत्यम शर्मा, कमलेश सोनकर, सुधीर शर्मा, सुनील मौर्या, जावेद, सावन प्रजापति, सहित सभी संस्थान पदाधिकारी व नागरिक उपस्थिति थे। रंगयात्रा का संचालन सुनील दत्त विश्वकर्मा ने किया।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment