आजमगढ। निजामाबाद कस्बा निवासी सोहित प्रजापति को ब्लैक पॉटरी शिल्प के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 9 दिसम्बर को राष्ट्रीय पुरस्कर देकर सम्मानित करेंगे। जिले के गौरव सोहित प्रजापति की इस उपलब्धि पर निजामाबाद समेत जिले भर की जनता खुशी से झुम उठी। बतादे कि आजमगढ़ का निजामाबाद क्षेत्र हस्तशिल्प कला ब्लैक पाटरी के नाम से पूरे विश्व में जाना जाता है। यहाँ मिटटी के पात्र और कलाकृतियां बहुत अधिक संख्या में बनाये जाते है और देश विदेश में में सप्लाई भी की जाती है। इस बार राष्ट्रिय पुरूस्कार के लिए प्रदेश में केवल पांच लोगों को चुना गया है जिसमे आजमगढ़ के सोहित प्रजापति भी शामिल है। इसके पूर्व में ही जनपद से इस क्षेत्र के अब तक दर्जनों लोग प्रदेश स्तर व राष्ट्रीय स्तर के सम्मान से नवाजा गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment