.

हिन्दू जागरण मंच: हिन्दू कोई जाति नहीं है, यह जीवन जीने की एक पद्धति है

आजमगढ़। हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश संयोजक राजा त्रिपाठी ने शुक्रवार को सिविल लाइन में आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद देश के लिए बड़ा खतरा है इसके निबटने के लिए हमें हर स्तर पर तैयार रहना होगा। उन्होंने बताया कि हिन्दू जागरण मंच एक सामाजिक संगठन है यह राष्ट्रिय  स्वयं सेवक संघ का अनुषांगिक संगठन है जो हिन्दुओं व हिन्दुस्तान के स्वाभिमान  व सम्मान की रक्षा के लिए युवाओं सहित समस्त देशवासियों को राष्ट्रप्रेम व देशभक्ति हेतु संस्कारित करता है। उन्होंने कहा कि हिन्दू कोई जाति नहीं है। यह जीवन जीने की एक पद्धति है। सनातन धर्म व हिन्दुत्व की रक्षा के लिए हिन्दू जागरण मंच पूरे राष्ट्र  को जागरूक कर रहा हैं। श्री त्रिपाठी ने कहा कि पूरी दुनिया में हिन्दू सिमटता जा रहा है। एक समय था जब भारत  की सीमाएं अफगानिस्तान से वर्मा तक फैली हुई थी जो वर्तमान में सीमित क्षेत्र तक सिमट कर रह गई है। आतंकवाद, नक्सलवाद, माओवाद से पीड़ित भारत  के युवाओं के संस्कारित कर हिन्दुओं पर हो रहे कुठाराघात व विद्वेषपूर्ण कार्यवाही के खिलाफ यह मंच पूरी क्षमता से खड़ा है। जनहित तथा स्थानीय मुद्दों के लिए जिला व थाना स्तर की ईकाई के माध्यम से मंच सदैव संघर्ष करता हैं। बैठक में हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री डा. विजय प्रताप आर्य सहित प्रभांत बर्नवाल, विजय राय, सुधीर रावत, अंशु गुप्ता, बृजेश राय बंटी, रितेश सिंह, प्रदीप यादव, रामदरश सिंह, विजय बहादुर पाठक, शिवम्Þ श्रीवास्तव, हरेन्द्र सिंह, अभिषेक  यादव, राकेश सिंह, दीपक सिंह, विशु सिंह, लालजीत राम, अर्जन यादव, सुक्खु धरिकार, अजय यादव, प्रकाश चन्द्र चौरसिया, प्रेम कुमार, मिश्रा, विशाल राय, लालजीत यादव, श्याम बिहारी, अरूण आदि अनेक पदाधिकारी व कार्यकता उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment