आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना अन्तर्गत मुबारकपुर जीयनपुर मार्ग पर हुसैनाबाद मोड के पास सोमवार को दिन में तीन बजे सवारियों से भरी टाटा सूमो पलट कर सड़क के नीचे खाई में गिर गयी जिसमें सवार 9 लोग घायल हो गये। घायलों में 6 महिलाएं शामिल हैं। गम्भीर रुप से घायल चार लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुबारकपुर के चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। जानकरी के मुताबिक मुहल्ला अलीनगर के अश्फाक अहमद के घर से उनके परिवार व कुछ रिश्तेदार बगल के गांव हुसैनाबाद में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में हुसैनाबाद मोड के कुछ पहले अचानक वाहन का स्टेयरिंग फेल हो गया और वाहन अनियंत्रित होकर एक पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए सड़के के नीचे गहरी खाई में पलट गयी। एकाएक हुए इस हादसे में किसी को सँभालने का मौका नहीं मिला। घायलों में मासूम सबा 18 पुत्री अश्फाक, चालक इमरान अहमद 24 निवासी अमिलो, सुम्बुल 15 पुत्री अश्फाक अहमद का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चल रहा है तथा गम्भीर रुप से घायल नूर अफसां 28 पत्नी मु0 अहमद निवासी कटरा, सरवरी बानो 45 पत्नी इमरान अहमद निवासी कटरा, सैयदा बानो 34 पत्नी रईस अहमद कटरा, सीरत फातमा 12 पुत्री रईस अहमद निवासी कटरा एवं फातमा 42 पत्नी नौशाद अहमद निवासी मुहल्ला हैदराबाद को जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया था ।
Blogger Comment
Facebook Comment