बोंगरिया/आजमगढ़। तरवां थाना क्षेत्र के बोंगरिया बाजार में आजाद कल्याण समाज सेवा समिति की सोमवार को बैठक हुई। बैठक में विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सामूहिक दहेज रहित विवाह समारोह का आयोजन किया जायेगा। इस बैठक में आजाद कल्याण समाज सेवा समिति के सचिव व समाजसेवी बृजभूषण रजक ने बताया कि लगातार 15 वें वर्ष बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर दहेज रहित सामूहिक विवाह का आयोजन किया जायेगा। जिसके लिए नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। चर्चा की गयी की दहेज समाज का कोढ़ है। दहेज के वजह से भ्रूण हत्या को बढ़ावा मिला हुआ है। साथ ही समाज में दहेज का चलन बढ़ने के कारण लोग दहेज लोभी बन बहन, बेटियों को जिन्दा जला देते हैं। दहेज लेने वाला जितना दोषी है उतना ही दहेज़ देने वाला दोषी होता है। कुछ लोग दहेज के अभाव में अयोग्य वर खोजकर अपनी बहन,बेटी की शादी करने पर मजबूर हो जाते है। अपना सम्मान बचाने के लिए सबकुछ बेच देते हैं। अपील की गयी की इस तरह के कार्यक्रम में अधिक से अधिक बुद्धिजीवी और समाजसेवियों को आगे आकर दहेज रहित सामूहिक विवाह को बढावा देना होगा। वही संस्था के व्यवस्थापक अरूण कुमार सिंह ने भी दहेज के प्रति आक्रोश जताया। वही बैठक की अध्यक्षता कर रहें विरेन्द्र यादव ने बताया कि सामूहिक विवाह के अवसर पर प्रतिभावान व्यक्तिओं व समाज सेवी जनो को सम्मानित भी किया जायेगा। सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भोजपुरी गायक मुन्नालाल यादव ने कहा कि इस वर्ष शादी समारोह में फिल्म और एलबम कलाकारो के माध्यम से चार चाँद लगाया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विरेन्द्र यादव व संचालन संजय यादव मिडिया प्रभारी ने किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष विनोद कुमार, सन्तोष,बब्बास अली हैदर, विजय शंकर सिंह, रामअवतार यादव, अखिलेश यादव, अर्जुन आदि लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment