आजमगढ़ : नगर एवं ग्रामीणांचलों में विलुप्त हो रही लोक कलाओं को प्रोत्साहन देने तथा इस विधा में पारंगत बाल कलाकाराें को सांस्कृतिक मंच देने के उद्देश्य से सोमवार को जिला मुख्यालय पर अतलस पोखरा स्थित प्रतिभा निकेतन स्कूल परिसर में एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न हुई। कार्यक्रम की शुरुअात जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने मां वीणा वादिनी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर की। प्रतियोगिता के प्रथम चरण में आयोजित लोकनृत्य में नगर के प्रतिभा निकेतन स्कूल के बच्चे विजेता तथा भारत भारतीय विद्यालय के बच्चे उपविजेता घोषित किए गए। जबकि इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों को तृतीय स्थान मिला। लोकगीत में पल्हनी ब्लाक प्रथम, रानी की सराय द्वितीय तथा सठियांव ब्लाक के बच्चे तृतीय स्थान प्राप्त किए। इसी तरह हारमोनियम वादन में श्रीकांत मिश्र प्रथम, विवेक मिश्र द्वितीय व आदर्श कुमार तृतीय स्थान पर रहे। तबलावादन में अभिनंदन मिश्र प्रथम, गौरीशंकर मिश्र द्वितीय व अभिषेक मिश्र को तीसरे स्थान पर घाेषित किया गया। शास्त्रीय गायन में राहुल मिश्र प्रथम, दिवाकर मिश्र द्वितीय तथा आशुतोष मिश्र तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं मृदंगम प्रतियोगिता में विवेकानंद पांडेय प्रथम व आशीष मिश्र द्वितीय स्थान पर रहे। प्रतिभागी बच्चों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा प्रतिभाओं को सांस्कृतिक मंच देकर आगे बढ़ाने का कार्य अत्यंत सराहनीय है। उन्होने कहा कि हर व्यक्ति में प्रतिभाएं छिपी हुई है, उसे पहचानने की जरुरत है। जो भी जिस क्षेत्र में है उस क्षेत्र में कड़ी मेनहत व मन लगाकर काम करे तो सफलता उसे अवश्य मिलेगी। इस मौके पर जिला युवा कल्याण अधिकारी राजनेति सिंह, रमाकांत वर्मा, ध्रुव चंद्र पांडेय, बृजेश पांडेय, श्रीवंश पांडेय, जगदीश प्रसाद यादव, सुरेंद्र सोनकर, अरविंद प्रताप अस्थाना, महेंद्र प्रताप अस्थाना, शस्त्रजीत यादव उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment