.

लालगंज : फायरमैनो को आधुनिक तकनीक का दिया गया प्रशिक्षण


आजमगढ़। लालगंज उत्तर प्रदेश फायर सर्विस स्टेशन को प्रशिक्षण सेन्टर बनाकर 30 फायरमैनो को प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुबाष सिंह ने बताया कि ये हाईड्रोलिक प्लेट फार्म मशीन अभी तक जिले में उपलब्ध नही है। यह वाराणसी से ट्रेनिंग के लिए लायी गयी है। सुविधा हेतु बूढ़नपुर प्रशिक्षण केन्द्र के 28 व आजमगढ के 7 फायरमैन जवानो को इसमें शामिल किया गया है। इस मशीन की कुल लागत लगभग साढे़ चार करोड़ है। इस मशीन की चेचिस भारत व वूम इटली के संयुक्त पार्टो से बनी है। इसमें दो इंजन लगा है जिसमे एक इंजन में तकनिकी खराबी होने पर 42 मीटर ऊंची सीढी को क्लोजप बन्द करने के लिए दूसरे इंजन का प्रयोग किया जा सके। वहीं पर विषम परिस्थिति में 140 फुट ऊंची सीढी को बन्द करने के लिए बैट्री से तीन मिनट में व मैनुअल व्यवस्था अपनायी जा सकती है। ऊंचाई पर जाते समय अचानक कोई अवरोध आया तो मशीन दो मीटर पहले ही रुक जाती है। यह मशीन बहुमंजिली इमारतो पर आग बुझाने के लिए उपयोगी होती है। सुबास सिंह ने फायरमैन कृष्णनन्द चौरसिया को बीए सेट माक्स पहनाकर फायरमैनो को प्रशिक्षण के दौरान बताया कि इसे धुआं व जहरीली गैसों से बचाव के लिए पहना जाता है। लालगंज फायर सर्विस स्टेशन कंट्रोल नम्बर 9454418621, 9454418622 है। इस अवसर पर प्रशिक्षक अशोक कुमार दूबे लालगंज, रुपनरायन मिश्रा बुढनपुर, अफरोज आलम इन्चार्ज आजमगढ, चन्द्रिका राम, पंचदेव सिंह, विष्णु स्वरुप त्रिपाठी, अनिल कुमार सिंह के सहयोग से प्रशिक्षण कार्य सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व प्रधान अंजनी सिंह, अखिलेश मिश्रा, जीतबहादुर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment