.

दीदारगंज : भीषण दुर्घटना में मृतकों के परिजनों से मिले पिछड़ा आयोग अध्यक्ष रामआसरे

आजमगढ़ । राज्य पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री राम आसरे विश्वकर्मा मंगलवार को जनपद आजमगढ़ के दीदारगंज विधानसभा के ग्राम कोहरौली गांव के लोगो की विगत दिनों भीषण दुर्घटना में सात लोगो की मौत में उनके शोकाकुल परिजनों से मिलने और उन्हे सांत्वना देने उनके गांव पहुचें । उन्होंने परिवार से मिलकर उनकी हर सम्भव मदद करने को कहा । विश्वकर्मा ने एसडीएम मार्टीनगंज को फोन से निर्देश दिये कि सभी मृतकों का रिपोर्ट जिलाधिकारी के माध्यम से जल्द शासन को भेज दें ताकि माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत कराकर परिजनों की मदद की जा सके। गौरतलब है की दिनांक 10-12-2016 को जनपद जौनपुर के केशवपुर थाना गौराबादशाहपुर के अन्तर्गत बस और कार की टक्कर में सात लोग अवधेश सिंह पुत्र स्व० रामराज सिंह , अतुल सिंह पुत्र नारेन्द्र सिंह , अंकित सिंह पुत्र जयप्रकाश सिंह , संजय सिंह पुत्र स्व० उदयप्रताप सिंह , दुष्यन्त सिंह पुत्र जर्नादन सिंह , लालमन राजभर पुत्र स्व० लोचन राजभर , रामफल राय की मौत हो गयी थी। वहीँ राज्य मंत्री ने थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर से बात कर तत्काल दोषियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment