.

दीदारगंज:राज्यस्तरीय बस स्टेशन लोकार्पित:कभी जाति और धर्म की राजनीति नही होगी - आदिल शेख


मार्टीनगज : आजमगढ़ : दीदारगंज विधानसभा क्षेत्र के कुशलगांव , दीदारगंज राज्यस्तरीय बस स्टेशन का लोकार्पण स्थानीय विधायक आदिल शेख एवं क्षेत्रीय प्रबन्धक उ प्र राज्य सड़क परिवहन निगम आजमगढ धर्मेन्द्र नाथ यादव के द्वारा समारोह पूर्वक  सम्पन हुआ  । इस राजकीय बस स्टेशन से चलने वाली पांच परिवहन निगम की गाड़ियां  है  जिसमे दीदारगंज से कानपुर सुबह आठ बजे , दीदारगंज से लखनऊ सुबह नौ बजे , दीदारगंज से इलाहाबाद सुबह सात बजे , दीदारगंज से गोरखपुर वाया वाराणसी सुबह साढे सात बजे , दीदारगंज से बलिया वाया आजमगढ सुबह सात बजे का समय सुनिश्चित किया गया है।  इन बसो को क्षेत्रीय विधायक आदिल शेख एवं आर एम ने संयुक्त रूप से हरी झन्डी दिखा कर रवाना किया इन बसो का संचालन शाहगंज डिपो के माध्यम से किया जायेगा । इस अवसर पर लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि आप का विधायक कभी वोट और धर्म की राजनीति नही करेगा । विकास  का कार्य किया है और जब तक आपका सहयोग मिलता रहेगा तब तक क्षेत्र तथा समाज  मे इमानदारी पूर्वक कार्य करता रहूगा । अभी तो विधानसभा मे बस अड्डा बना है । अखिलेश सरकार दुबारा आएगी तो हवाई पट्टी भी बन सकती है । आदिल ने उपस्थित भारी भीड़ को आश्वसन दिया की पूरी विधानसभा क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास करके देश और समाज के लिए एक नमूना बनाऊंगा और इस कार्यकाल का क्षेत्र में हुआ विकास सभी के सामने है । कार्यक्रम की अध्यक्षता रामपलट यादव एडवोकेट ने किया तथा संचालन विधानसभा अध्यक्ष रामाश्रय चौहान ने किया । इस अवसर पर मुख्य रूप से सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उ प्र रा प निगम शाहगंज डिग्री सन्तोष कुमार श्रीवास्तव , सेवा प्रबंधक आजमगढ डिपो , स्टेशन इनचार्ज सुनील कुमार सिंह, मुनीम शेख, उमेश राय, शेरू राय,  भानू यादव , सुनील यादव, सिराज अहमद, आफताब अहमद, दीपक राय,  मुन्नू यादव, दिलीप यादव, राम अचल यादव, बिभूती सरोज,  सदरेआलम आजमी,  ओमप्रकाश सिह, रामकिशुन राजभर , लालचंद यादव, विश्व नाथ रातभर सहित हजारो कार्यकर्ता और आम लोग उपस्थित थे ।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment