.

हौसला पोषण मिशन जागरूकता :शहर के एलवल क्षेत्र में 60 महिलाएं, 30 बच्चों ने भाग लिया

आजमगढ़। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही हौसला पोषण मिशन योजना के अन्तर्गत मंगलवार को एलवल मोहल्ले में स्थित राजाराम ग्राउण्ड में महिलाओं व बच्चों को स्वस्थ्य रखने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा जागरूक किया गया। जिसमें 60 महिलाएं व 30 बच्चों ने हौसला पोषण मिशन में भाग लिया।
हौसला पोषण मिशन में महिलाओं को जागरूक आंगनबाड़ी की सुपरवाईजर श्याम प्यारी ने कहाकि महिलाओं व बच्चों को स्वस्थ्य रहने के लिए स्वस्थ्य भोजन, साफ-सफाई, समय-समय पर बच्चे का वजन कराना आदि कई स्वास्थ्य सम्बन्धित बातें बताया गया। प्रदेश सरकार ने भी महिलाओं व बच्चों को स्वस्थ्य रखने के लिए कई बड़े कदम उठायें  है जिसमें बच्चों  के लिए स्कूलों में मध्यान्ह भोजन व महिलाओं के आहार में देशी घी जैसी चीजें दी जाती  हैं। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं व बच्चों को भोजन भी कराया गया, जिसमें दूध, दही, खीर, के साथ पूरा आहार भी रखा गया था। कार्यक्रम में मौजूद क्षेत्र के सभासद मनोज यादव भी मौजूद रहे और उन्होने ने कहाकि महिलाओं व बच्चों के लिए सबसे अच्छी और प्रदेश सरकार की अति महात्वाकांक्षी है। जिसमें मुख्यमत्री अखिलेश का कार्य के लिए सराहनीय है।
इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यत्रियों में प्रेमलता, पूनम शर्मा, कंचन शर्मा, संध्या उपाध्याय शशीकला देवी, सुषमा देवी, श्रीदेवी सहित अन्य क्षेत्रीय महिलाएं मौजूद रही।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment