.

07 सालों से हर रविवार गांव में बच्चों का निशुल्क इलाज करते है डॉ डी डी सिंह

आजमगढ़ :   कहते हैं जज्बा हो तो कोई भी कार्य मुश्किल नहीं होता। इसी जज्बे को लिए अजमतगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के छपरा सुल्तानपुर निवासी नवजात शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ डीडी सिंह वर्षों से अनवरत निःशुल्क परामर्श व दवाएं शिशुओं को देते आ रहे हैं। जनपद के ख्यातिलब्ध शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ डी डी सिंह 13 दिसम्बर 2009 से लगातार सात वर्षों से प्रत्येक रविवार अपने पैतृक गांव छपरा सुल्तानपुर आवास पर ग्रामीण शिशुओं का इलाज कर रहे हैं।
लगातार 7 वर्षों से निःशुल्क इलाज कर रहे डॉ सिंह के सामने कई शिशु ऐसे आये जो धनाभाव में इलाज नहीं कर पाते। उन बच्चों को इनके इलाज से जीवनदान मिला। साल्हेपुर निवासी जयराम सिंह के घर का शिशु, जिसे छोटी उम्र से ही झटके आ रहे थे, उनका इलाज किए। अब वह पूर्ण रूप से ठीक है। इसी तरह छपरा सुल्तानपुर की ही एक बच्ची जो जन्म के समय तीन कि.ग्रा.की थी और एक वर्ष बाद भी उसका वजन तीन कि ग्रा ही था। अति कुपोषित बच्ची को आपने देखा और फिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से बातकर उसके इलाज की व्यवस्था कराये। इस प्रकार उनके सामने कई ऐसे बच्चे आये जिनको इलाज कर वे अपने को धन्य मानते हैं।
आज भी बहुत लोग ऐसे हैं, जिनके पास धनाभाव के कारण बच्चे बीमार पड़ने पर समुचित इलाज नहीं करा पाते। बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति अभिभावक हमेशा सतर्क रहते हैं, क्योंकि ये ही घर, प्रदेश व देश के आने वाले कल को संवारते हैं। ऐसे में इनका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य ठीक होना आवश्यक है, जो बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से ही संभव है। पूरे देश, प्रदेश को तो नहीं, एक गांव व आसपास के लोगों को ही सही शिशुओं को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा देकर डॉ सिंह इस कड़ी में अपना अमूल्य योगदान प्रदान कर रहे हैं।
डॉ डी डी सिंह कहते हैं कि माता पिता की प्रेरणा से यह कार्य हमने शुरू किया। आज अबोध बच्चों का इलाज कर हमें आत्म संतुष्टि मिल रही है। कहा कि यह कार्य अनवरत चलता रहेगा, जिससे कुछ जरूरतमंद बच्चों का इलाज तो हम कर सकेंगे।
विदित हो कि यह क्षेत्र ग्रामीण इलाका है, जहाँ अभी भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की आवश्यकता है। ऐसे में डॉ सिंह द्वारा निःशुल्क इलाज किए जाने से शिशुओं को काफी राहत मिल रही है। पिछले रविवार को 7 वर्ष पूरे होने पर डॉ सिंह के घर मरीज बच्चों व शुभचिंतकों का जमावड़ा लगा हुआ था। डॉ सिंह बड़ी ही लगन और तल्लीनता के साथ एक एक मरीज की शिकायत सुनकर उपयुक्त परामर्श और दवाएं दे रहे थे। इस कार्य से क्षेत्रीय लोगों में हर्ष का माहौल था और लोग डॉ डी डी सिंह की मुक्त कंठ से सराहना कर रहे हैं ।
इस अवसर पर धर्मदेव सिंह, उदयभान सिंह, राम दरस सिंह, संजय, कुसुम सिंह, नीलू सिंह, अंशुमन, सत्य प्रकाश सिंह, राजन, सत्य नारायण, अनूप, सुरेंद्र कुमार, मनोज श्रीवास्तव, राजन सिंह, राम समुझ, राम सनेही, सुशील सिंह, निधि सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment