आजमगढ़ से गोरखपुर तक लगभग 35 से 40 किमी कम हो सकता है सफर
सगड़ी : स्थानीय तहसील क्षेत्र के देवरांचल में घाघरा नदी पर हाजीपुर से गोलाघाट तक 380 करोड़ की लागत से 1440 मीटर पुल का निर्माण प्रारंभ होने वाला है । जिसमें शासन ने 10 करोड़ रूपया जारी भी कर दिया है । इसके लिए बुधवार को मुख्य परियोजना निदेशक सेतू निगम एसी गर्ग, अधिक्षण अभियंता जेपी पांडेय, अधिशाशी अभियंता संजय गोरे, सहित आधा दर्जन अधिकारियों ने पुल निर्माण के लिए भूमी का निरीक्षण कर निर्माण को हरि झंडी दिखाई ।
गौरतलब है की पुल बन जाने से आजमगढ़ से गोरखपुर की दूरी लगभग 33 से 40 किलोमीटर कम होगी वहीं लोगों को लंबे सफर से निजात मिलेगी। साथ ही साथ देवारा क्षेत्र की विकास की संभावना विकसित होगी। पुल के निर्माण में लंबे समय से देवारा अंचल के सैकड़ों लोगों द्वारा मांग वर्षों से की जा रही थी। बता दें कि उपरोक्त कार्य स्थल पर मोर्चा पद्धति पर आधारित शोध का प्रारंभिक आकलन का गठन श्री मलिक मकसूद पूर्व विधायक एवं राज्यमंत्री के प्रस्ताव पर किया गया है घागरा नदी के प्रस्तावित स्थल पर 1313 मीटर लंबा 25×52×60 मीटर पुल प्रस्तावित है । जारी गाइड लाइन का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए सभी नेविगेशनल स्पेन प्रस्तावित किए गए हैं । यह पुल शेतकी नियमों पर आधारित है । बता दे कि पुल बन जाने से देवारा खास राजा चक्की हाजीपुर, बाका बूढ़नपट्टी, भदौरा मकरंद भदौरा खास, अभ्भनपट्टी, मानिकपुर नैनीजोर मसूरियापुर, आराजी अजगरा मगरइस्माइलपुर बरडीहा गाजीपुर, ताहिरपुर बेल कुंडा, सोनबुजुर्ग सहित सैकड़ों गांव लाभान्वित होंगे । बता दे कि पुल निर्माण सेतु निगम और लोक निर्माण विभाग द्वारा संयुक्त रुप से किया जाना है।
Blogger Comment
Facebook Comment