.

विश्व हिन्दू परिषद ने अवैध रूप से संचालित पशु वधशालाओं को बन्द कराने की मांग की



    आज़मगढ़ : विश्व हिन्दू परिषद के लोगों ने मंगलवार को आरोप लगाया की उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद भी जिले के मुबारकपुर नगर पालिका क्षेत्र में आवासीय इलाकों में धड़ल्ले से स्लॉटर हाउस का संचालन किया जा रहा है। जिसका  विरोध करते हुए उन्होंने  मंगलवार को एसडीएम सदर अभय कुमार मिश्र को ज्ञापन सौंप मांग किया कि अवैध रूप से संचालित वधशालाओं को बंद किया जाए। ताकि क्षेत्र का सामाजिक सदभाव बना रहे। इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री राजेशजी, नगर अध्यक्ष राधामोहन गोयल, आशीष जायसवाल, मनोज जायसवाल, गौरव सिंह आदि मौजूद रहे। 

    Share on Google Plus

    रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

    आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
      Blogger Comment
      Facebook Comment