.

रानी की सराय : शहीदो की याद में युवाओं ने जलाये दीप

रानी की सराय/आजमगढ़। स्थानीय क्षेत्र के सेठवल कालेज मैदान पर मंगलवार की रात सैनिको और सेना भर्ती की तैयारी में लगे युवाओ नें वतन पर प्राण न्योछावर करने वाले शहीदो की याद में दीपक जलाए । उक्त मैदान पर एकत्रित युवाओ ने पहले रंगोली बनाई फिर समूह में दीप, कैण्डिल जलाकर शहीदो को नमन किया। इस मौके पर अध्यक्ष राजमगल यादव ने कहा कि एक दीप उन शहीदो के नाम पर भी  होना चाहिए जो देश की सरहद पर देश की रखवाली में अपने प्राण न्यौछावर कर दे रहे है। इस दौरान छुट्टी पर आये कई सैनिक भी मौजूद थे। उन्होंने अपने शहीद साथियो को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की । इस दौरान संतोष यादव,बल्ली राय,अबिनाश यादव,गोपाल,राज आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment