आजमगढ़। कायस्थ महासम्मेलन संगतपंगत का आयोजन 4 नवम्बर को मंगलम मैरिज हॉल सिधारी पर प्रात:11 बजे आयोजित होने जा रहा है। जिसके सम्बन्ध में बुधवार को कार्यक्रम के आयोजक सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में कायस्थ समाज एक निर्णायक भूमिका में है और उनको एक सूत्र में बाधंने के लिए कायस्थ महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया की इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने आ रहे है। आर के सिन्हा बिहार से राज्यसभा सांसद है और देश की विख्यात सुरक्षा प्रबंधन संस्थान एसआईएस सिक्योरिटी के चेयरमैन है। उनके साथ विशिस्ट अतिथि के रूप में महेश चन्द श्रीवास्तव प्रदेश मंत्री भाजपा व मनीष श्रीवास्तव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , इंडियन इंपोर्टर्स चैंम्बर आॅफ कॉमर्ष एन्ड इंडस्ट्री व प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ भी आ रहे है। आयोजकों ने बताया कि हमारा उद्दयेश्य है कि जैसा की समझ जाता है की कायस्थ समाज की संख्या कम है लेकिन ऐसी बात नहीं है , बल्कि यह समाज संख्या बल के साथ प्रभावशाली भी है। उन्हें एकजुट करके अपनी ताकत का एहसास कराया जाये। उन्होंने दवा किया कि जनपद के सभी कायस्थ संगठनों के साथ ही भारी संख्या में कायस्थ समाज के लोग इस महासम्मेलन में परिवार के साथ शामिल होंगे। विद्याधर श्रीवास्तव ने कहा कि यह कार्यक्रम किसी भी पार्टी या संगठन के द्वारा नही कराया जा रहा है। बताया गया कि सांसद फैजाबाद की तरफ से आजमगढ़ आ रहे है। अतरौलिया में ,कप्तानगंज में ,कंधरापुर ,करतालपुर बाईपास ,बवाली मोड़, दीवानी कचहरी पर उनका जोरदार स्वागत द्वारा किया जायेगा। साथ ही साथ महेश चंद श्रीवास्तव जी वाराणसी से आ रहे है उनका भी कई स्थानों पर कायस्थ समाज के लोगो के द्वारा स्वागत किया जायेगा। आयोजको ने अपील की है कि कायस्थ समाज के लोग एकजुट होकर इस सम्मेलन में जरूर शामिल हों। इस अवसर पर मयंक श्रीवास्तव, रजनीश श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव,ऋषि श्रीवास्तव,रूपेश श्रीवास्तव व दर्जनों अन्य लोग मौजूद रहें।
Blogger Comment
Facebook Comment