आजमगढ़। सुखदेव पहनवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही जिला स्तरीय बी डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेन्ट का फाइनल मुकाबला बुधवार को किसान बैट्री क्रिकेट क्लब एवं एसएस क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबला एसएस क्रिकेट क्लब ने जीता। किसान बैट्री क्लब ने फाइनल मुकाबले का टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। किसान बैट्री क्लब ने एसएस के सामने 106 रनों का लक्ष्य रखा। किसान बैट्री की ओर से शिवम सिंह ने सर्वाधिक 28 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। कृष्ण पटेल ने 25 रन बनाये। एसएस क्रिकेट क्लब की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुये सुधांशु ने 4 ओवर में 36 रन देकर 4 खिलाडिय़ों को आउट किया। जबकि सचिन ने 4 ओवर में महज 25 रन देकर पांच खिलाडिय़ों को पवेलियन की राह दिखायी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसएस की टीम ने 19 ओवर में 106 रन बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया। एसएस क्रिकेट क्लब की ओर से सुधांधु ने सर्वाधिक 39 रन तथा श्रेय यिंह ने 31 रन बनाये। फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए एसएस के सुधांधु सिह को मैन आफ द मैच का घोषित किया गया। मैन आफ द सीरिज एवं बेस्ट बैटमैन का खिताब सचिन सिंह को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक का खिताब शैलेश यादव को तथा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार सुधांशु दूबे को दिया गया। प्रतियोगिता का समापन जिले के वरिष्ठ खिलाड़ी केसरी राय ने उप विजेता व विजेता टीम के खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरण करके किया। इस अवसर पर मुकेश यादव, अंगद यादव, भानू शर्मा, राजमणि जायसवाल आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment