.

भाजपा एवं हिन्दू संगठनों ने फूँका भोपाल मुठभेड़ पर सवाल उठाने वालों का पुतला

आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी, हिन्दू युवा वाहिनी , जन किसान कल्याण समिति एवं विश्व हिन्दू महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को जिला मुख्यालय के क्लेक्ट्रेट चौराहे पर आतंकवाद एवं आतंक समर्थकों का पुतला फूँका। भाजपा नेता एवं जन किसान कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष कृपाशंकर पाठक ने कहा कि समूचा भारत ही नहीं पूरा विश्व जहाँ आतंकवाद के खिलाफ जंग लड़ रहा है। भारत देश के जांबाज सिपाही देश के अन्दर एवं सीमाओं पर इस जंग में अपने प्राणों की आहुति दे रहे हैं वहीं कतिपय लोग आतंकियों का समर्थन करते हुए उनकी मौत पर आँसू बहाते है। परन्तु शहीद सिपाहियों का ख्याल करने में संकोच करते हैं। ऐसे लोगों पर रासुका के तहत कार्यवाही करनी चाहिए। मध्य प्रदेश के केन्द्रीय जेल से सिमी के आठ खूँखार आतंकी दीपावली की रात मुख्य बन्दी रक्षक रमाशंकर यादव को मौत के घाट- उतार कर जेल से फरार होने में कामयाब हो जाते है तो मृतक यादव एवं उसके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करने की जगह मुठभेड़ में मारे गए फरार आठों आतंकियों के प्रति आँसू बहाने वाले कतिपय राजनैतिक दलों के नेता सामनें आकर अल्पसंख्यक वोटों की राजनीति करने लगते हैं। हिन्दू युवा वाहिनी के संयोजक हरिवंश मिश्रा ने कहा कि आतंकियों का कोई धर्म नहीं होता परन्तु काँग्रेसी नेता आतंकियों को हिन्दू मुसलमान के रूप में देखने लगते हैं। आतंकियों के संहार पर राजनीति बन्द करनी चाहिए। इस मौके पर हलधर दूबे, बृजेश दूबे, शाहिद अहमद, राजेश चौबे, अनिल सिंह पटेल, अनिल तिवारी, विरेन्द्र यादव, छोटे लाल, राम अवतारे, रमाकान्त यादव, रमाकान्त यादव, विनोद सोनकर, यशवन्त, अभय तिवारी आदि भारी संख्या में हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment