आजमगढ़। राहुल गाँधी संदेश बस यात्रा के द्वितीय चरण का अध्यक्ष हवलदार सिंह ने बुधवार को जिला काँगे्रेस कार्यालय से संदेश यात्रा बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। द्वितीय चरण में संदेश यात्रा जनपद के समस्त ब्लाकों में भ्रमण करेगी और मा. राहुल गाँधी जी का संदेश सुदूर गाँवों में जन-जन तक पहुँचायेगी। जिलाध्यक्ष हवलदार सिंह ने बताया कि यात्रा के प्रथम चरण में जनता में उत्साह और मिल रहे समर्थन से काँग्रेसियों में जबरदस्त उत्साह है। जनता 27 साल से बेहाल यूपी के विकास के लिए काँग्रेस की तरह देख रही है। 2017 में यूपी में काँग्रेस सरकार बनते ही मा. राहुल जी द्वारा किये गये वादे के अनुसार किसानों की ऋण माँफी, बिजली दर आँधी और कृषि उपज का उचित मूल्य को तुरन्त लागू किया जायेगा। इस मौके पर मुख्य रूप से सत्य प्रकाश मिश्रा, मुन्नू यादव, सन्त बख्स सिंह गहलोत, जवाहिर इन्दल सिंह, राजेश सिंह पटेल, रमेश चन्द्र शर्मा, महेश श्रीवास्तव, श्रंगारी गौतम, संतोष कुमार लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment