आजमगढ़। चम्बल घाटी विनोबा भावे मिशन के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष बाबा जगदीशानन्द द्वारा संस्था के सदस्य मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के खर्राट ग्राम निवासी रामआसरे कन्नौजिया की भूमिधरी पर गाँव के कतिपय दबंगों द्वारा जबरन कब्जा कर लिए जाने के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा। डी.एम. कार्यालय पर धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। पीड़ितों का कहना है कि स्थानीय थाने की पुलिस दबंगों की ही मदद कर रही है जबकि दबंग जान माल की निरन्तर धमकी दे रहे हैं। धरनारत लोगों ने चेतावनी दी की अगर यहाँ भी समस्या का समाधान नहीं होता है तो यह धरना प्रदर्शन आमरण अनशन में तब्दील हो सकता है।
Blogger Comment
Facebook Comment